खानपुर : थाना क्षेत्र के बछौली गांव में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस की पिटाई से एक अधेड़ की मौत हो गयी!
Advertisement
बछौली की घटना. परिजन लगा रहे उत्पाद विभाग पर पिटाई करने का आरोप
खानपुर : थाना क्षेत्र के बछौली गांव में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस की पिटाई से एक अधेड़ की मौत हो गयी! हालांकि, खानपुर पुलिस इसे पानी में ड़ूबकर मौत होना बात कर रही है. मृतक की पहचान बछौली गांव निवासी ननकी सहनी (45) के रूप में की गयी है. गुरुवार को इसकी […]
हालांकि, खानपुर पुलिस इसे पानी में ड़ूबकर मौत होना बात कर रही है. मृतक की पहचान बछौली गांव निवासी ननकी सहनी (45) के रूप में की गयी है. गुरुवार को इसकी मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश उभर गया. पुलिस के अनुसार शव गांव स्थित नदी किनारे मिलने की बात सामने आयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने शव के साथ अंगारघाट पुल पथ को घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व उत्पाद विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर, बीड़ीओ गौरी कुमारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत बाद विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई करने के आश्वासान पर लोग शांत हुए. इस दौरान बीडीओ ने 20 हजार का चेक सहायता राशि के रूप में मृतक के परिजनों को दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को बछौली गांव में अवैध रूप से शराब के कारोबार होने की सूचना मिली थी. उत्पाद विभाग के अधिकारी व पुलिस मृतक के घर छापेमारी की, लेकिन विभाग को कुछ भी हाथ नहीं लगा. परिजनों का कहना है कि उत्पाद विभाग की पुलिस ने ननकी सहनी की पिटाई कर दी. वह पहले से ही बीमार था. इस कारण पुलिस की पिटाई वह नहीं सह पाया. इससे गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. हालांकि, खानपुर पुलिस इस आरोप को निराधार बता रही है. अब मामला क्या है,और इसकी मौत कैसे हुयी यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. खानपुर पुलिस के अनुसार उत्पाद विभाग गुप्त सूचना पर छापेमारी की थी. मृतक के घर कुछ भी नहीं मिला. गुरुवार को ननकी सहनी शौच के लिए नदी किनारे गया था. वह पहले से बीमार व शारीरिक रूप से कमजोर था. शौच के दौरान उसका पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. पुलिस इसे नशे की हालत में होने की भी आशंका जता रही है, जिससे उसकी मौत डूबकर हो गयी. इधर, मृतक की बूढ़ी मां रामदुलारी देवी व पुत्री जूली कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement