डुमरा : सीतामढ़ी के पर्यटन स्थलों को रामायण सर्किट से जोड़ कर विकसित किया जायेगा. यह जिला मां जानकी की जन्मस्थली के रूप में विख्यात है. उक्त बातें सूबे की पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने कहीं. स्थानीय परिसदन में रविवार को प्रभात खबर से बातचीत में मंत्री ने कहा कि मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम के साथ-साथ पंथपाकड़ व हलेश्वर स्थान का भी विकास किया जायेगा.
सीतामढ़ी महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो ने यहां पहुंची पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने बताया कि राज्य के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र सरकार से 600 करोड़ रुपये मिला है. किन-किन पर्यटन स्थलों पर कौन-कौन सा विकास कार्य कराया जाना है, इसका आकलन किया जा रहा है. हाल में सरकार के स्तर से हीं पुनौरा धाम परिसर में प्रवचन हॉल का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन किया जा रहा है.
मंत्री ने बताया कि उनके विभाग की ओर से डुमरा में भव्य व आकर्षक पर्यटन होटल बनवाया गया है. पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उक्त पर्यटन होटल का उद्घाटन किया जायेगा. मौके पर स्थानीय विधायक सुनील कुमार ने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर काम कराया जायेगा. पुनौरा धाम व हलेश्वर स्थान के समीप के सरकारी अस्पतालों को व्यवस्थित किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि सूबे में जिस योजना का चयन होगा, उसमें सीतामढ़ी भी शामिल रहेगा. मौके पर रामविनय कुशवाहा, ब्रजेश महतो, बिकाऊ महतो व पिंटू कुमार तन्ना समेत अन्य मौजूद थे.