सीतामढ़ी : सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय पुरनहिया के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक की ठोकर से स्कूल के सहायक शिक्षक राम सागर चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक को पास स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया,
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए किसी अन्य निजी क्लिनिक में रेफर कर दिया गया. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद पीडि़त शिक्षक अपनी बाइक से सीतामढ़ी जाने के लिए के लिए चले थे. स्कूल गेट के पास आते ही सामने से तेज गति से आ रहा एक बाइक सवार ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया, जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. साथ ही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया.