नहीं सर! फैसला ऑन स्पॉट होगा फोटो— किताब दुकानदार की हत्या से पब्लिक में आक्रोश– शहर के किरण चौक पर भागमभाग की स्थिति– पूछ रही पब्लिक, पागल को क्यों लगाया ड्युटी में– परिजन ने पुलिस को खूब सुनाई खरी खोटी– पब्लिक को शांत करने का प्रयास करते रहे अधिकारी सीतामढ़ी : नहीं सर! हम इसका फैसला भी ऑन स्पॉट करेंगे. इसने एक बेगुनाह की जान ली है. गुरुवार को नगर के लखनदेई पुल रोड स्थित सनसाइन बुक डिपो के मालिक सुनील कुमार उर्फ चुन्नु की हत्या से उपजे आक्रोश की आग में शहर जल गया. हत्यारे होमगार्ड जवान के प्रति इस कदर गुस्सा था कि पब्लिक कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. चारों तरफ अफरातफरी और भागमभाग की स्थिति बनी थी. पुलिस अधिकारियों को पब्लिक का काफी गुस्सा झेलना पड़ा. भीड़ से घिरे एसपी हरि प्रसाथ एस से पब्लिक पूछ रही थी क्यों साहब! ऐसे पागल जवान को आप सरकारी हथियार के साथ ड्युटी पर कैसे लगा दिये? नगर के मेहसौल चौक पर शव के साथ लिपटी मृतक की भतीजी मुस्कान के चेहरे पर बदले की भावना दिख रही थी. सनकी जवान की राइफल से चली गोली ने उसके चाचा की जान ले ली है. वह वरदीधारियों में चाचा के हत्यारे को ढूंढ़ रही है. भाई नवीन प्रसाद उर्फ मुन्ना शव से लिपट कर भाग्य को कोस रहे हैं. कुछ क्षण के लिए मेहसौल चौक की स्थिति ऐसी बन गयी कि परिजनों की चीख पुकार से आम लोग भी आंसू पोछ रहे थे. सभी उस वरदीधारी को फांसी देने की मांग कर रहे थे. स्थिति विस्फोटक भांप पुलिसकर्मी सहमे रहे. एसपी के अलावा डीडीसी ए रहमान, एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह, पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार आक्रोशित लोगों को समझाते रहे. पोस्टमार्टम के लिए भी नगर थाने की पुलिस को काफी जुझना पड़ा. एएसपी अभियान ठोस कार्रवाई होने की बात कर आक्रोश को ठंडा करने का काफी प्रयास किया. — पोस्टमार्टम के लिए जी-हुल्लतकाफी जी हुल्लत के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इसके पूर्व पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे शव को आक्रोशित दुकानदारों ने वीर कुंवर सिंह चौक से वापस कर दिया. किरण चौक, वीर कुंवर सिंह चौक एवं लखनदेई पुल के अलावा मेहसौल चौक के दुकानदार हत्या को लेकर काफी गुस्से में थे. हत्या की खबर मिलने के बाद से दुकानों के शटर गिरने लगे. इसका असर शहर के मुख्य पथ तक देखा गया.– मेहनत कर फैलाया कारोबार कभी भाइयों के साथ चाय बेच कर परिवार के लिए रोटी जुटाने वाला सुनील बचपन से हीं मेहनती था. बाद में नगर के प्रमुख किताब दुकान मिश्रा बुक डिपो में सेल्समैन का काम करने लगा. इस काम में उसका भाई नवीन प्रसाद उर्फ मुन्ना भी सहयोगी था. जब मिश्रा बुक डिपो का कारोबार सिमटने लगा तो सुनील भी बेरोजगार हो गया. उसने दुकान मालिक से स्वयं के कारोबार के लिए दुकान मांगी और फिर वर्ष 2005 में सनसाइन बुक डिपो नाम से उसने इसकी नींव डाली. कारोबार तरक्की करने लगा और भाइयों की मेहनत भी रंग लायी. इसके बाद गणेश पुस्तक भंडार नाम से दूसरी दुकान भी खुल गयी. कारोबार का प्रमुख स्तंभ सुनील की मौत के बाद परिवार फिर संकट में है.– मुस्कान के छेका की थी तैयारीसुनील कुमार उर्फ चुन्नु के बारे में परिवार के लोग बताते हैं कि वह पिछले कुछ दिनों से कारोबार के अलावा भतीजी मुस्कान की शादी की तैयारी में जुटा था. 15 अप्रैल को मुस्कान का छेका था. घर के लोग छेका के लिए खरीदारी कर रहे थे. मृतक के बड़े भाई नवीन प्रसाद कहते हैं कि सुनील बच्चों के लिए पसंद का पकड़ा खरीद कर रखा था. भाइयों में आपसी सामंजस्य व एकता की बात को नया टोला बसबरिया के उसके पड़ोसी भी स्वीकार करते हैं.– एसपी ने की घटनास्थल की जांचपुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने दोपहर बाद लखनदेई पुल स्थित घटनास्थल की जांच की. उन्होंने एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइपीएस सह बेलसंड एसडीपीओ डी अमरकेश, एसडीपीओ, पुपरी पंकज कुमार के साथ घटनास्थल को बारीकी से देखा. एसपी ने सनसाइन बुक डिपो के मकान मालिक केशव मिश्रा से जानकारी प्राप्त किया. बताया जाता है कि सनकी होमगार्ड जवान ने राइफल से जब गोली मारी तो उस वक्त सुनील किताब का बंडल रख रहा था. — नगर में अतिरिक्त बल तैनातकिताब दुकानदार सुनील कुमार उर्फ चुन्नु की हत्या को लेकर नगर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. एसपी हरि प्रसाथ एस, एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ पुपरी पंकज कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस डी अमरकेश, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम, बाजपट्टी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, अनि संजीत कुमार, सुमन कुमार मिश्रा, शंभु कुमार, अभय नंदन कुमार, सअनि संजय कुमार के साथ पुलिस लाइन के अतिरिक्त बल के साथ तैनात थे. एसपी देर तक शहर में कैंप करते रहे.– प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैदनगर में बिगड़े हालात को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद रहे. डीडीसी ए रहमान नगर के हालात से डीएम को अवगत कराते रहे. उनके साथ एडीएम हरिशंकर राम, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ संतोष कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी सूचना ले रहे थे.
BREAKING NEWS
नहीं सर! फैसला ऑन स्पॉट होगा
नहीं सर! फैसला ऑन स्पॉट होगा फोटो— किताब दुकानदार की हत्या से पब्लिक में आक्रोश– शहर के किरण चौक पर भागमभाग की स्थिति– पूछ रही पब्लिक, पागल को क्यों लगाया ड्युटी में– परिजन ने पुलिस को खूब सुनाई खरी खोटी– पब्लिक को शांत करने का प्रयास करते रहे अधिकारी सीतामढ़ी : नहीं सर! हम इसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement