मेजरगंज : प्रखंड के हलेमपुर गांव स्थित राजेंद्र शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान के परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सांसद रामकुमार शर्मा ने फीता काट कर किया.
Advertisement
पीएम के सपनों को पूरा करना हर एक का कर्तव्य
मेजरगंज : प्रखंड के हलेमपुर गांव स्थित राजेंद्र शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान के परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सांसद रामकुमार शर्मा ने फीता काट कर किया. मौके पर संस्थान के सचिव डा जेएन सिन्हा ने सांसद के अलावा पूर्व प्रमुख […]
मौके पर संस्थान के सचिव डा जेएन सिन्हा ने सांसद के अलावा पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह, शंकर कुमार दीन, मुखिया विष्णुदेव मंडल, विकास कुमार सिंह व श्याम सुंदर कुशवाहा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. श्री सिन्हा ने इस योजना के तहत विभिन्न तरह का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व रोजगार करने पर चर्चा की. पूर्व प्रमुख श्री सिंह ने सबसे पहले इस योजना को हलेमपुर गांव में लाने के लिए सचिव को धन्यवाद दिया.
सांसद श्री शर्मा ने कहा कि उक्त योजना लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बेरोजगारी दूर करने की है. उनका सपना पूरा करना हर भारतीय का कर्तव्य है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे. बैठक के अंत में सांसद श्री शर्मा द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement