20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकल की खबर मिलते हीं रद्द होगी परीक्षा

नकल की खबर मिलते हीं रद्द होगी परीक्षा फोटो- 21 मौजूद उपनिदेशक व अन्य डुमरा : गत वर्ष मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में विभिन्न जिलों में कदाचार की हद पार कर जाने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है और इस बार की परीक्षा में नकल नहीं होने देने के लिए पूरी तैयारी की […]

नकल की खबर मिलते हीं रद्द होगी परीक्षा फोटो- 21 मौजूद उपनिदेशक व अन्य डुमरा : गत वर्ष मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में विभिन्न जिलों में कदाचार की हद पार कर जाने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है और इस बार की परीक्षा में नकल नहीं होने देने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. वह तमाम कोशिश की जा रही है, जिससे कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर न तो कदाचार हो सके और न हीं कदाचार कराने वालों की मंशा पूरी हो. — उप निदेशक ने की समीक्षा मंगलवार को एमपी हाई स्कूल के सभागार में उच्चतर शिक्षा के उपनिदेशक सत्येंद्र नारायण यादव ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा से संबंधित एक-एक बातों की समीक्षा की. श्री यादव ने परीक्षार्थियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था व केंद्रों की चहारदीवारी पर विशेष बल दिया. बता दें कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को क्रमश: 30 व 31 केंद्र बनाया गया है. — क्या है विभाग का निर्देश बता दें कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा है. इस बार परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास के फोटो स्टेट की दुकानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. कदाचार की मंशा रखने वालों पर भी प्रशासन की नजर बनी रहेगी. कहा गया है कि जिन केंद्रों पर नकल की खबर मिलेगी, वहां की परीक्षा तुरंत रद्द कर दी जायेगी. बैठक में डीइओ जय प्रकाश शर्मा, डीपीओ क्रमश: उमेश प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद, कर्मवीर पासवान, विजय कुमार, ब्रजमोहन मंडल, विद्या दास व प्रभावती ठाकुर समेत अन्य केंद्राधीक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें