20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों का चयन

तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों का चयन फोटो- 24 पुरस्कार देते अधिकारी सीतामढ़ी . तरंग कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में बीआरसी स्तर पर शुक्रवार को खेलकूद, संगीता, कविता लेखन, क्विज व चित्रकला समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. हर प्रखंड से 38 प्रतिभागी चयन किये गये जो […]

तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों का चयन फोटो- 24 पुरस्कार देते अधिकारी सीतामढ़ी . तरंग कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में बीआरसी स्तर पर शुक्रवार को खेलकूद, संगीता, कविता लेखन, क्विज व चित्रकला समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. हर प्रखंड से 38 प्रतिभागी चयन किये गये जो जिला स्तर पर होने वाली उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. रून्नीसैदपुर. बीआरसी परिसर में कार्यक्रम का उद्घाटन बीइओ द्वय माधवेंद्र कुमार व बालेश्वर कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. एथलेटिक्स के लिए राहुल कुमार, विष्णु कुमार, राजेश कुमार, आमोद कुमार, सोनू, विजय, राजकिशोर व मो शमीम चुने गये. बालिका वर्ग में थुम्मा की पिंकी कुमारी व समहुती की आरती कुमारी समेत अन्य चयनित की गयी. सुगम संगीत, चित्रांकन व क्विज में गाढ़ा कन्या के दीपक, बेलाहीं नीलकंठ के सोनू, कमलदह की मौसम कुमारी, मुसहरी मेहसौल की निधि कुमारी, मानिक चौक बाजार की मुस्कान व बेलाहीं नीलकंठ की निधि सफल रही. कबड्डी व वॉलीबॉल में मानिक चौक की शाहिन, हरसिंगपुर के संतोष, नुनौरा के विक्रम व कमलदह के लक्ष्मी कुमार सफल रहे. कविता लेखन में मेहसौल मुसहरी की ऋतुराज, नुनौरा पश्चिमी के नितेश, प्रखंड कॉलोनी के बिट्टू, मोरसंड बालक के विक्की, बालिका वर्ग में नुनौरा पश्चिमी की प्रीति कुमारी व कमलदह की सिद्धि सफल रही. कार्यक्रम के संचालन में साधनसेवी रियाजुद्दीन, भुवनेश कुमार, श्याम शंकर झा, शशि कुमारी, संतोष कुमार, खुशनंदन मंडल, राम सकल गुप्ता, प्रभा कुमारी, पूनम कुमारी व ज्योति प्रभा समेत सभी सीआरसीसी ने अहम भूमिका निभायी. सुरसंड. बीआरसी में तरंग कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ पीके दीक्षित व बीइओ रामसेवक राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता में 121 विद्यालयों के बच्चे भाग लिये. 100 मीटर दौड़ में मो शकील दर्जी, ऊंची कूद में अजीत कुमार, पेंटिंग में दीपक कुमार प्रथम स्थान पर रहे. इस तरह 19 छात्र व 19 छात्राओं का चयन किया गया. चयनित बच्चों को कलम-कौपी प प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. संचालन प्रधान शिक्षक रामजीनीश ठाकुर ने किया. मौके पर बीआरसीसी डा अमरेश ठाकुर, एचएम मो सतार राइन, सूर्य नारायण झा, घनश्याम कुमार समेत अन्य मौजूद थे. मेजरगंज . बीआरसी में तरंग कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने फीता काट कर किया. खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता में सफल बच्चों को बीइओ दानी राय व जिला समन्वयक महेशकांत राय की मौजूदगी में पुरस्कृत किया गया. संकुल समन्वयक दीनानाथ प्रसाद व शिक्षक संजय कुमार सिंह भी सम्मानित किये गये. बीइओ ने बताया कि अब इस कार्यक्रम मो सीधे खेल मंत्रालय से जोड़ दिया गया है. यह कोशिश हो कि निजी स्कूलों के बच्चे इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल न हों. मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन, सुरेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार झा, रवि कुमार व वंदना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें