10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ कर दो लाख की चोरी

ताला तोड़ कर दो लाख की चोरी फोटो-एक माह में तीसरी चोरी से ग्रामीणों में आक्रोशएसएसबी का श्वानदस्ता तलाश रहा चोरी का सुरागसंदेह के आधार पर तीन को हिरासत में लेकर पूछताछसुप्पी (सीतामढ़ी). सहायक थाना क्षेत्र के घरवारा में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. विगत एक माह के भीतर तीसरी […]

ताला तोड़ कर दो लाख की चोरी फोटो-एक माह में तीसरी चोरी से ग्रामीणों में आक्रोशएसएसबी का श्वानदस्ता तलाश रहा चोरी का सुरागसंदेह के आधार पर तीन को हिरासत में लेकर पूछताछसुप्पी (सीतामढ़ी). सहायक थाना क्षेत्र के घरवारा में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. विगत एक माह के भीतर तीसरी बार गांव में चोरी को अंजाम दिया गया है. सोमवार की रात चोरों ने मोहन मिश्र के घर का ताला तोड़ कर नगद छह हजार, सोने व चांदी के आभूषण, कपड़ा समेत करीब दो लाख की चोरी कर ली. सुबह चोरी की खबर मिलने पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर जायजा लिया. लगातार चोरी की घटना से पुलिस भी पसोपेश में हैं. मेजरगंज थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद भी पहुंचे और चोरी का सुराग तलाशने के लिए एसएसबी के श्वानदस्ता को बुलाया गया. पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मालूम हो कि विगत दिनों चोरों ने ग्रामीण रवि प्रकाश चौधरी, नित्यानंद चौधरी समेत अन्य के घरों में ताला तोड़ कर करीब तीन लाख की संपति चोरी की थी. ग्रामीणों ने किया था जाम व प्रदर्शनइसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड को जाम कर प्रदर्शन किया था. तब इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने ग्रामीणों को समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. थानाध्यक्ष ने इस मामले में गांव के ही मनोहर राउत को गिरफ्तार किया था. उक्त घटना के पूर्व गांव के तेज नारायण झा एवं हरिश्चंद्र पंडित के घर में भी चोरी को अंजाम दिया था. चोरी की लगातार घटना से ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें