डीजे के धुनों पर थिरके युवा फोटो- 23,24, 25, 26 डिजनीलैंड मेला में लगा झूला, रेस्टोरेंट में संचालक व ग्राहक, नगर उद्यान परिसर में खेलते बच्चे व डीजे की धुन पर डांस करते बच्चे सीतामढ़ी. नववर्ष के आगमन में चंद घंटे शेष रह गये हैं. हर लोगों को स्वागत के लिए नव वर्ष का इंतजार है. सभी लोग नये वर्ष को यादगार बनाने की तैयारी कर चुके हैं. बुजुर्गों की टोली अलग इंतजाम कर रखी है तो युवकों की टोली पिकनिक मनाने की तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. नये व पुराने वर्ष को लेकर किसी ने क्या बात कही है कि ‘कुछ खट्टी- कुछ मीठी यादें देकर गुजर गया यह साल, नया वर्ष क्या आयेगा लेकर मन में है उठ रहे सवाल’ पिकनिक स्पॉटों पर तैयारी शहर के अधिकांश बच्चे नववर्ष पर स्थानीय नगर उद्यान, पुनौरा धाम व हलेश्वर स्थान आदि जगहों पर पिकनिक मनाते हैं. उन स्थलों पर संबंधित लोगों द्वारा साफ-सफाई करा दी गयी है. मारवाड़ी समाज के लोगों ने नगर उद्यान के पार्क की झाड़ियों की सफाई व कटाइ करा कर सुंदर बना दिया है. रेस्टोरेंट में बेहतर व्यवस्था शहर में कई रेस्टोरेंट हैं, जहां नववर्ष को ध्यान में रख कर विशेष व्यवस्था की गयी है. बिरियानी महल के संचालक रमेश कुमार कहते हैं कि उनके यहां खास कर गाजर का हलवा, खीर व मिल्क शेक समेत खाने-पीने के अन्य चीजों की व्यवस्था है. शहर के कई चौक-चौराहोें पर युवकों द्वारा नये वर्ष की स्वागत के लिए डीजे की व्यवस्था की गयी है. शहर में लगा डिजनी लैंड मेला बच्चों की खुशी व उमंग को दोगुनी करने के लिए शहर के ओरियंटल मध्य विद्यालय के ठीक सामने डिजनीलैंड मेला लगा हुआ है. संचालक चंद्रभूषण प्रसाद व कृृष्ण मोहन जायसवाल ने बताया कि कई तरह के झूले बच्चों के आनंद के लिए काफी है.
BREAKING NEWS
डीजे के धुनों पर थिरके युवा
डीजे के धुनों पर थिरके युवा फोटो- 23,24, 25, 26 डिजनीलैंड मेला में लगा झूला, रेस्टोरेंट में संचालक व ग्राहक, नगर उद्यान परिसर में खेलते बच्चे व डीजे की धुन पर डांस करते बच्चे सीतामढ़ी. नववर्ष के आगमन में चंद घंटे शेष रह गये हैं. हर लोगों को स्वागत के लिए नव वर्ष का इंतजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement