20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में मानवाधिकार का हनन : नागेंद्र

नेपाल में मानवाधिकार का हनन : नागेंद्र फोटो-16 नागेंद्र प्रसाद सिंहआंदोलन से 18 सौ किमी का इलाका अस्त-व्यस्तसुशासन मंच के संयोजक ने पीएम को भेजा पत्रकहा, वाजिब हक के लिए मधेशी चला रहे आंदोलनदेश के 20 लाख परिवारों की मधेस में है रिश्तेदारीसीतामढ़ी. नेपाल में बीते 110 दिन से चल रहे मधेसी आंदोलन से देश […]

नेपाल में मानवाधिकार का हनन : नागेंद्र फोटो-16 नागेंद्र प्रसाद सिंहआंदोलन से 18 सौ किमी का इलाका अस्त-व्यस्तसुशासन मंच के संयोजक ने पीएम को भेजा पत्रकहा, वाजिब हक के लिए मधेशी चला रहे आंदोलनदेश के 20 लाख परिवारों की मधेस में है रिश्तेदारीसीतामढ़ी. नेपाल में बीते 110 दिन से चल रहे मधेसी आंदोलन से देश के पांच राज्यों से जुड़े सीमांचल के 18 सौ किमी के इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मधेसी लोग हक के लिए आंदोलन चला रहे हैं. नेपाली पुलिस और सेना ने कम से कम 56 लोगों को गोली मार दी है. उक्त बातें सुशासन मंच के संयोजक सह प्रदेश जदयू के सदस्य नागेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कही है. उन्होंने कहा है कि जनकपुर में मिले लावारिस शव व नर कंकाल से मृतकों की संख्या सैकड़ों आंकी जा रही है. ज्यादातर गोलियां सिर में मारी गयी हैं. मानवाधिकार का पूरी तरह हनन किया जा रहा है. देश के करीब 20 लाख परिवारों की रिश्तेदारी मधेस में है. इस तरह करीब करोड़ की भारतीय आबादी मधेस आंदोलन से सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है और इसका असर आस-पड़ोस में फैलता जा रहा है. दोनों तरफ व्यवसाय प्रभावित हो गया है और लाखों परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. दोनों देश के बीच रिश्ते बनते बिगड़ते रहेंगे पर लाखों परिवार और करोड़ों आबादी के रिश्ते को एक झटके में तोड़ना आसान नहीं होगा. चीन की दखलंदाजी से खटाससिंह ने पत्र में पीएम की नेपाल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी यात्रा से ऐसा लगा था कि हम दोनों एक दूजे के लिए हैं. लेकिन चीन की दखलंदाजी ने इसमें खटास पैदा कर दिया है. भारतीय दूतावास की गाड़ियों को जलाने, एसएसबी के जवानों को हिरासत में लेने और चीन से रिश्ता बनाने के जो संकेत मिल रहे हैं, वह आनेवाले दिनों में गंभीर संकट खड़ा करेगा. सीमांचल में जागरुकता अभियान शुरूजानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी के अवाम ने एक साझा आवाज उठायी है. भारत नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम में राजनैतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, व्यवसायी, नौजवान एक साझा मंच से सीमांचल इलाके में जागरुकता अभियान शुरू कर मधेस आंदोलन की ताकत देने का काम शुरू किया जा रहा है. शांति के लिए भारत करे पहलउन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत को अपनी ओर से पहल करनी चाहिए. दोनों देश के प्रधानमंत्री के बीच तुरंत बातचीत कर आंदोलन के मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए. सदन के नेता की हैसियत से पूरे सदन को विश्वास में लेकर नेपाल में हो रहे नरसंहार को रोकने के लिए दुनिया के देशों से समर्थन की अपील करनी चाहिए, जिससे की भारत-नेपाल सीमा पर शांति बहाल हो सके और लोग अमन चैन की जिंदगी जीते हुए हजारों वर्षों से चली आ रही बेटी-रोटी के संबंध को और मजबूती प्रदान किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें