23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब मिलेगी सड़क जाम से निजात

सीतामढ़ीः उफ ! कब मिलेगी सड़क जाम की समस्या से निजात? शहर के प्रवेश करने के साथ ही बरबस सभी के मुंह से यह आवाज निकल जा रही है. यह सच भी है प्रतिदिन कारगिल चौक, मेहसौल चौक, मेहसौल गुमटी, बाइपास रोड व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले सड़क जाम की समस्या ने […]

सीतामढ़ीः उफ ! कब मिलेगी सड़क जाम की समस्या से निजात? शहर के प्रवेश करने के साथ ही बरबस सभी के मुंह से यह आवाज निकल जा रही है. यह सच भी है प्रतिदिन कारगिल चौक, मेहसौल चौक, मेहसौल गुमटी, बाइपास रोड व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले सड़क जाम की समस्या ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. व्यापारी भी परेशान है. माल ढुलाई से लेकर ग्राहकों की संख्या पर भी असर पर रहा है. जाम में प्रतिदिन स्कूली बस व एंबुलेंस भी फंस जा रहे हैं. चाह कर भी ट्रैफिक पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर पाती है.

जाम की समस्या शहर के लिए कोई नयी बात नहीं है. फर्क यह है कि कि समय के साथ समस्या गंभीर होती जा रही है.हालांकि इस बीच जिला प्रशासन के पहल पर शहर के प्रमख स्थानों पर डिवाइडर भी लगाया गया. किंतु कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. यह भी सच है कि दिनों दिन शहर में भीड़ बढ़ती जा रही है. स्थानीय रेलवे स्टेशन से बड़ी रेल लाइन चालू होने से देश के कई राज्यों के लिए ट्रेन खुलने लगी है. इधर, मेहसौल गुमटी पर लगने वाले जाम की समस्या पर नजर डाले तो वहां ओवर ब्रिज का अभाव है.

स्वीकृति के बाद भी आज तक निर्माण कार्य को लेकर किसी तरह की सकारात्मक पहल दिखायी नही दे रही है. नतीजा यह है कि ट्रेन के आने से पूर्व बैरियर गिरने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. बैरियर उठने के बाद आगे निकलने के चक्कर में बेतरतीब तरीके से वाहनों का परिचालन होने से जगहजगह जाम लग जाता है. वाहन एकदूसरे के सामने खड़ी हो जाती है. मेहसौल गुमटी पर जाम के कारण सोनबरसा सुरसंड रोड से आने वाली चार चाक्का वाहन अब बसवरिया चौक से स्टेशन रोड होकर पश्चिमी गुमटी से मेहसौल चौक की ओर आने लगे हैं. मेहसौल चौक पर जाम का एक प्रमुख कारण सीओ ऑफिस वाली भी गली भी है.

जाम से बच कर निकलने के चक्कर में टेंपो व चार चक्का वाहन वाले इस गली में प्रवेश कर जाते है. इस कारण जाम की समस्या विकराल हो जाती है. इस कारण मुहल्लावासियों की समस्या भी बढ़ती जा रही है. मेहसौल व कारगिल चौक पर टेंपो चालकों द्वारा यत्र-तत्र वाहन को खड़ा कर देने के कारण भी समस्या बढ़ रही है. उनके लिए किसी तरह के पार्किग की व्यवस्था शहर में नहीं है. उनके साथ भी समस्या है कि वे जाये तो जाये कहां. मेहसौल ओपी के सामने अवैध बस पड़ाव का चर्चा तो आम बात हो गयी है. महाजाम की समस्या के बाद भी मेहसौल ओपी पुलिस की चुप्पी जांच का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें