लिपिक सुशांत हुआ फरार, लक्ष्मण धराया दोनों कर्मियों ने डीइओ से की तू-तू-मैं-मैं तब डीइओ को बुलानी पड़ी पुलिस प्रतिनिधि, डुमरा. जिला शिक्षा कार्यालय में कर्मी सुशांत कुमार व लक्ष्मण कुमार को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है. यह विवाद पटना तक पहुंच चुका है. विभागीय निदेशक एक-एक बिंदु से अवगत हैं. बावजूद मामले का समाधान अब तक संभव नहीं हो सका है. बिना अनुमति के योगदान तत्कालीन डीइओ की रिपोर्ट पर उक्त दोनों कर्मियों का यहां से तबादला कर आरडीडीइ कार्यालय मुजफ्फरपुर भेज दिया गया था. दोनों ने योगदान नहीं किया था. इसे ले कार्रवाई भी की गयी थी. इसी बीच, दोनों कर्मी विभागीय निदेशक के यहां चले गये थे. तब दोनों को डीइओ कार्यालय, सीतामढ़ी में पुन: योगदान करने का निर्देश दिया गया था. डीइओ जय प्रकाश शर्मा का कहना है कि उनकी बगैर अनुमति के दोनों ने कार्यालय में योगदान कर हाजिरी भी बनानी शुरू कर दी थी, जबकि उक्त दोनों कर्मियों का योगदान कराने से संबंधित कोई पत्र उन्हें नहीं मिला है. हाजिरी पंजी हुआ जब्त दोनों कर्मी विगत कई माह से कार्यालय में काम कर रहे थे. हाजिरी भी बना रहे थे. कार्यालय में डीइओ श्री शर्मा भी नियमित आते थे. बावजूद उन्हें इसकी भनक नहीं लगी कि कर्मी सुशांत कुमार व लक्ष्मण कुमार उनके कार्यालय में विभागीय काम कर रहे हैं. गुरुवार को डीइओ ने अचानक हाजिरी पंजी को जब्त कर लिया. यह बात दोनों को नागवार लगी. तब बुलानी पड़ी पुलिस शनिवार को कर्मी लक्ष्मण व सुशांत समय से पूर्व हीं कार्यालय पहुंच चुके थे और डीइओ श्री शर्मा के आने का इंतजार कर रहे थे. बताया गया है कि जैसे ही डीइओ श्री शर्मा कार्यालय पहुंचे कि हाजिरी पंजी जब्त करने को लेकर दोनों कर्मियों व डीइओ के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगी. हल्ला होने लगा. एक पल तो लगा कि बड़ी घटना घट जायेगी. संभवत: इसका आभास डीइओ को भी हो गया. उन्होंने दोनों से बातचीत करने के साथ हीं डुमरा पुलिस को घटना की सूचना दे दी. पुलिस तुरंत पहुंची. पुलिस को देख कर्मी सुशांत फरार हो गया, जबकि लक्ष्मण पकड़ा गया. थाने पर हैं कर्मी व डीइओ पुलिस ने कर्मी लक्ष्मण के साथ ही डीइओ श्री शर्मा को थाना पर चल कर पक्ष रखने को कहा. समाचार लिखे जाने तक दोनों थाना पर ही बैठे थे. पुलिस इंतजार कर रही थी कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन देंगे, मगर शाम 6:30 बजे तक किसी के द्वारा भी आवेदन नहीं दिया गया था. डीइओ ने मांगा मार्गदर्शन दोनों कर्मियों के काम करने व योगदान करने का मामला काफी पेचीदा हो गया है. इसी कारण डीइओ ने वरीय अधिकारी से मार्गदर्शन मांगा है. आरोपित कर्मी लक्ष्मण का कहना है कि 18 माह से वेतन बंद है. योगदान का पत्र कार्यालय में आ गया है. डीइओ द्वारा उनसे विस चुनाव में ड्यूटी ली गयी थी. बावजूद हाजिरी पंजी जब्त कर ली गयी है. कहते हैं थानाध्यक्ष डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा भी अब तक लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत का आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
लिपिक सुशांत हुआ फरार, लक्ष्मण धराया
लिपिक सुशांत हुआ फरार, लक्ष्मण धराया दोनों कर्मियों ने डीइओ से की तू-तू-मैं-मैं तब डीइओ को बुलानी पड़ी पुलिस प्रतिनिधि, डुमरा. जिला शिक्षा कार्यालय में कर्मी सुशांत कुमार व लक्ष्मण कुमार को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है. यह विवाद पटना तक पहुंच चुका है. विभागीय निदेशक एक-एक बिंदु से अवगत हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement