10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैडमिंटन में उजाला हाउस का दबदबा

बैडमिंटन में उजाला हाउस का दबदबा फोटो-37, 38 रंगोली बना कर उसे गौर से देखती नन्ही बच्चियांसीतामढ़ी. हेलेंस स्कूल के क्रीड़ा मैदान में शनिवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने खेल प्रतिभा के साथ सृजन शीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सीनियर एवं जूनियर संवर्ग के बीच इंटर हाउस क्रिकेट मैच […]

बैडमिंटन में उजाला हाउस का दबदबा फोटो-37, 38 रंगोली बना कर उसे गौर से देखती नन्ही बच्चियांसीतामढ़ी. हेलेंस स्कूल के क्रीड़ा मैदान में शनिवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने खेल प्रतिभा के साथ सृजन शीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सीनियर एवं जूनियर संवर्ग के बीच इंटर हाउस क्रिकेट मैच का लीग खेला गया. दोनों ही संवर्ग में उजाला हाउस ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. बैडमिंटन टूर्नामेंट(छात्रा संवर्ग) में भी उजाला हाउस का दबदबा रहा, जिसमें उसने शानदार जीत दर्ज की. सीनियर क्रिकेट में उजाला हाउस के कप्तान निखिल सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया. जबकि जूनियर क्रिकेट में आभा हाउस के मानस को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला. पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर प्राचार्या चंदा सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही दीप्ति व उजाला हाउस के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता(छात्रा संवर्ग) का नॉक आउट मैच खेला गया, जिसमें उजाला हाउस ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. कक्षा नर्सरी से एक तक के छात्रों के बीच रंगोली एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्या ने सफल छात्रों में पुरस्कार वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें