नहीं रहे वरीय अधिवक्ता आनंद कुमार झा फोटो नंबर- 36 दिवंगत आनंद कुमार झा, 37 श्रद्धांजलि देते अधिवक्ता गण, 38 पार्थिव शरीर के दर्शन को कोर्ट में उमड़ी भीड़ सीतामढ़ी/डुमरा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता आनंद कुमार झा अब नहीं रहे. गुरुवार की रात उनका निधन हो गया. निधन की खबर सुनते हीं स्थानीय कोर्ट के दोनों संघों के अधिवक्ताओं के अलावा शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी. — रास्ते में हीं दम तोड़ दियेमूलत: जिले के बाजपट्टी प्रखंड के वनगांव के रहने वाले स्वर्गीय झा जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित अमघट्टा रोड में रहते थे. वे पूर्व से हीं अस्वस्थ चल रहे थे. गुरुवार को डुमरा आवास पर प्रतिदिन की भांति केस स्टडी कर रहे थे. इसी बीच, उन्होंने दम फूलने की शिकायत की. आनन-फानन में उन्हें शहर के चिकित्सक डॉ एम ठाकुर के यहां ले जाया गया. वहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में रून्नीसैदपुर के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि परिवार के लोग शव डुमरा न आ कर दानापुर लेकर चले गये, जहां उनकी बेटी रहती है. — अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि शुक्रवार को स्वर्गीय झा का शव सबसे पहले कोर्ट में लाया गया, जहां न्यायिक अधिकारियों के अलावा दोनों अधिवक्ता संघ के अधिकारी व सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. पार्थिव शरीर आते हीं दर्शन को काफी भीड़ जुट गयी. सब के सब वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय झा की अंतिम झलक पाने को आतुर दिखे. वहां के बाद पार्थिव शरीर को डुमरा आवास के बाद गांव ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा. श्रद्धांजलि देने वालों में लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता केएन शर्मा, विमल शुक्ला, संघों के अध्यक्ष द्वय जयदेव झा, अखिलेंद्र नाथ वर्मा, सचिव द्वय आशुतोष वर्मा, बाबूनंदन प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष अरविंद ठाकुर, अखिलेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार तिवारी, रामपदार्थ मिश्र, रामेश्वर प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश कुमार, विश्वनाथ झा, हरि किशोर दास, ज्ञान प्रकाश ज्ञानू, ललन प्रसाद, शशि शंकर सिंह, पंकज उपमन्यु, सतीश चंद्र झा, अमर कुमार मिश्रा, कृष्णनंदन प्रसाद श्रीवास्तव, राम ज्ञान राय, मिथिलेश यादव व रामहृदय समेत अन्य शामिल थे. — विधि व्यवसाय में रहे 53 वर्ष अधिवक्ता आनंद कुमार झा विधि व्यवसाय में 53 वर्ष काम किये. वर्ष 2012 में उनकी सेवा का 50 वर्ष पूरा होने पर विधिज्ञ संघ की ओर से संघ भवन परिसर में गोल्डेन जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और उसमें आनंद कुमार झा को सम्मानित किया गया था. — दिसंबर 62 में शुरू किये व्यवसाय बताया गया है कि आनंद कुमार झा सबसे पहले मुजफ्फरपुर में दिसंबर 1962 में विधि व्यवसाय शुरू किये थे. नवंबर 1963 में वे सीतामढ़ी चले आये. तब अनुमंडल कोर्ट हुआ करता था. 1975 में वे सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के प्रथम लोक अभियोजक बने थे. बता दें कि वर्ष 77 में जिला जज का कोर्ट प्रारंभ हुआ था. — 38 वर्षों तक विशेष लोक अभियोजक आनंद कुमार झा 38 वर्षों से अधिक समय तक सीमा शुल्क व उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक थे. आपराधिक मामलों के अधिवक्ता के रूप में उनकी ख्याति जिला हीं नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बिहार में थी. उनकी प्रशंसा हाई कोर्ट के अधिवक्ता भी करते थे. उनके एक पुत्र शिशिर झा हैं जो गुवहाटी में आइआरएस अधिकारी हैं. शिशिर झा वर्षों तक केंद्रीय वित्त मंत्रालय में प्रवक्ता थे. दो पुत्री है. दोनों दामाद क्रमश: आइआरएस अधिकारी व डीआरएम हैं. — पेशा के प्रति समर्पण एक मिसाल बताया गया है कि आनंद कुमार झा विधि पेशा के प्रति काफी समर्पित रहते थे. यही कारण था कि वे इस पेशा में बुलंदी तक पहुंचे. जूनियर को भी पेशा के प्रति निष्ठावान रहने की बात कहते थे और एक सफल अधिवक्ता बनने का गुर सिखाते थे. तरह-तरह के प्रसंगों के जरिये जूनियर अधिवक्ताओं की हौसला अफजाई करने के साथ हीं उनका मार्गदर्शन करते थे. — पत्रकारिता से भी जुड़े थे झा आनंद कुमार झा एक पत्रकार के रूप में भी जाने जाते थे. वे करीब 25 वर्षों तक इंडियन नेशन, आर्यावर्त व पीटीआइ में सक्रिय संवाददाता के रूप में अपनी सेवा दिये. वे कोर्ट में जितनी अच्छी अंग्रेजी में अपनी बातें व पक्ष रखते थे, उससे कम बेहतर उनकी हिंदी नहीं थी.
BREAKING NEWS
नहीं रहे वरीय अधिवक्ता आनंद कुमार झा
नहीं रहे वरीय अधिवक्ता आनंद कुमार झा फोटो नंबर- 36 दिवंगत आनंद कुमार झा, 37 श्रद्धांजलि देते अधिवक्ता गण, 38 पार्थिव शरीर के दर्शन को कोर्ट में उमड़ी भीड़ सीतामढ़ी/डुमरा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता आनंद कुमार झा अब नहीं रहे. गुरुवार की रात उनका निधन हो गया. निधन की खबर सुनते हीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement