13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसाफ नहीं मिलने के कारण किया वोट बहष्किार

इंसाफ नहीं मिलने के कारण किया वोट बहिष्कार फोटो नंबर-61,सूना पड़ा रामनगर का बूथ संख्या-234, 62, रामपुर-इंदरवा गांव का दर्द बताते ग्रामीण बासकित रायसीतामढ़ी. बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित बूथ संख्या-234 पर रामपुर-इंदरवा गांव के वोटर वोट करने नहीं पहुंचे. पीठासीन पदाधिकारी मो नसीम अंसारी ने बताया कि पहले दो घंटे में मतदाताओं […]

इंसाफ नहीं मिलने के कारण किया वोट बहिष्कार फोटो नंबर-61,सूना पड़ा रामनगर का बूथ संख्या-234, 62, रामपुर-इंदरवा गांव का दर्द बताते ग्रामीण बासकित रायसीतामढ़ी. बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित बूथ संख्या-234 पर रामपुर-इंदरवा गांव के वोटर वोट करने नहीं पहुंचे. पीठासीन पदाधिकारी मो नसीम अंसारी ने बताया कि पहले दो घंटे में मतदाताओं की लंबी कतार लगने के बाद मतदाताओं का आना लगभग खत्म सा हो गया. इक्के-दुक्के मतदाता ही आ रहे थे. मौके पर मौजूद बासकित राय व सुरेश राय ने बताया कि इसी बूथ पर गत लोक सभा चुनाव के दौरान रामपुर इंदरवा गांव के मतदाता खोभारी राय की पुलिस की मनमानी का विरोध करने पर पुलिस द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मामले में सरकार की ओर से बतौर मुआवजा एक रूपया भी नहीं मिला. वहीं आरोपित पुलिस वाला जेल के बजाय आराम से घूम रहा है. सरकार के इस रवैये के कारण ग्रामीण काफी आहत है, इसलिए ग्रामीण मतदात करने से परहेज रख रहे हैं. वहीं एक अन्य ग्रामीण का कहना था कि पिछले चुनाव के दौरान प्रत्याशीयों के द्वारा मतदाताओं को बूथ तक लाने व पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गयी थी. इस बार आचार संहिता को ले कर वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी है. गांव से बूथ की दूरी सड़क मार्ग से करीब 7 किमी व पगडंडियों के रास्ते करीब 4 किमी है, इसलिए दूरी के कारण भी मतदाता वोट से परहेज रखा. दूरी के कारण परेशानीइधर बथनाहा पश्चिमी पंचायत की तीन टोलों क्रमश: नथु, रमनी व भुषुलवा टोला के मतदाताओं को करीब 4-5 किमी की दूरी तय कर मतदान करने आना पड़ा. मतदाताओं का कहना था कि तीनों टोलों में स्कूल होने के बावजूद चार किमी की दूरी पर बूथ का निर्माण करना समझ से पड़े है. हालांकि वोट करने का उत्साह दूरी को कम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें