पुपरी : चोरौत से पुपरी अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क चोरौत-पुपरी पथ की स्थिति दयनीय बनी हुई है. इस सड़क के काफी जर्जर होने के चलते आये दिन हादसे होते रहते हैं.
इस सड़क पर दर्जनों ऐसे गड्ढे हैं जो मौत को आमंत्रण देते हैं. चौरौत के झटियाही चौक से उत्तर सड़क से गिट्टी उखड़ने के चलते यह सड़क और अधिक खतरनाक हो गयी है. वहीं पिड़ौखर राम टोला के समीप व एकारी पुल के दक्षिण में सड़क टूटी है. इससे यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जलालपुर चलका से सटे दक्षिण व भिट्ठा स्कूल चौक तक सड़क काफी जर्जर है. वहीं भिट्ठा यादव टोला से मधुबनी चौक लचका तक करीब तीन किलोमीटर में सड़क सबसे अधिक खतरनाक बनी हुई है. चोरौत से पुपरी तक की इस सड़क की लंबाई मात्र 15 किलोमीटर है. लेकिन किसी भी वाहन चालक को इस दूरी को तय करने में करीब एक घंटा का समय लगाता है.
रास्ते में तीन नव निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य अधूरा रहने के चलते डायवर्सन पार कर वाहन पार करना मजबूरी बनी हुई है. इस सड़क का जीर्णोद्धार पीएमजीएसवाइ के तहत वर्ष 2006 में ही कार्य शुरू किया गया जो 12-13 में जैसे-तैसे पूरा किया गया. संवेदक को सड़क निर्माण में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.