मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं सतेर गांव फोटो नंबर- 3 खस्ताहाल सड़क, 4 से 11 तक ग्रामीण चुनावी मुद्दा– फेल हो गये नेताओं व जनप्रतिनिधियों के वादे — यह कहना है बोखड़ा प्रखंड के सतेर गांव के लोगों का — समस्याओं को चुनाव में मुद्दा बनाने का निर्णय बोखड़ा. प्रखंड की मेहिसौथा पंचायत के अंतर्गत सतेर गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यहां जनप्रतिनिधि व नेता आते हैं और विकास कार्यों को कराने का वादा कर जाते हैं तो फिर लौट कर नहीं आते हैं. यह कहना है ग्रामीणों का. ग्रामीणों के अनुसार चुनाव के दौरान नेताओं का आश्वासन सुनने का मौका मिला, लेकिन गांव में अब तक न तो बिजली पहुंची है और न ही सड़क बन पायी है. गांव में करीब हजार वोटर ग्रामीण कामेश्वर राय, ललित राय, जतन राय, अहिल्या देवी, प्रमीला देवी, वीणा देवी, पिंकी देवी व श्रवण कुमार कहते हैं कि वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, नौ व 10 में बिजली सुविधा नहीं हैं. करीब 400 परिवार हैं, जिसमें करीब हजार वोटर हैं. बताया कि प्रखंड का शायद यह पहला गांव होगा, जहां सरकार के स्तर से एक भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. ग्रामीण शौच के लिए सड़क किनारे व सरेह में जाते हैं. शौचालय संबंधित सरकारी लाभ के लिए आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई लाभ नहीं मिल सका है. एक तरह से ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहा है. लोगों की माने तो 400 में से करीब 25 परिवार में ही शौचालय होगा. एक भी सड़क दुरुस्त नहीं गांव में आनेवाली एक भी सड़क दुरुस्त नहीं हैं. कोई सड़क कच्ची है तो किसी पर ईंट सोलिंग है, लेकिन वर्षों पूर्व सोलिंग कराये जाने के कारण जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. भाउर-सतेर सड़क हो या अन्य सड़कों का हाल बेहाल है. ग्रामीणों ने बताया कि सतेर-महिसौथा सड़क का टेंडर होने के बावजूद संवेदक द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. बताया कि कन्या विवाह योजना का भी लाभ किसी को नहीं मिला है. प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर लाभ के लिए दौड़ लगा कर थक गये, लेकिन लाभ कब तक मिलेगा यह बताने को कोई तैयार नहीं है.
BREAKING NEWS
मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं सतेर गांव
मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं सतेर गांव फोटो नंबर- 3 खस्ताहाल सड़क, 4 से 11 तक ग्रामीण चुनावी मुद्दा– फेल हो गये नेताओं व जनप्रतिनिधियों के वादे — यह कहना है बोखड़ा प्रखंड के सतेर गांव के लोगों का — समस्याओं को चुनाव में मुद्दा बनाने का निर्णय बोखड़ा. प्रखंड की मेहिसौथा पंचायत के अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement