सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बच्चे द्वारा शौच करने के विवाद में गुरुवार को दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया. जख्मी अहमद अंसारी, शाहनाज खातून, अहमद अंसारी की मां, मो सुलेमान, तेतरी खातून, नसीबूल खातून व रसीबूल खातून का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अहमद अंसारी द्वारा तेतरी देवी, सुलेमान अंसारी,नसीबूल खतून, सफीना खातून, हसीबूल खातून व जरीना खातून को नामजद किया गया है. जबकि दूसरे पक्ष के मो सुलेमान अंसारी की ओर से निवाजी अंसारी, अहमद अंसारी, अफसाना खातून, शहनाज खातून, रहीला खातून, नूरचमन खातून व उजयरा खातून को नामजद किया गया है.