Advertisement
अधिकारी अब तक नहीं कर सके योगदान
डीटीओ का पद कई दिनों से है खाली सीतामढ़ी : जिला में अब तक तीन अधिकारी योगदान नहीं कर सके हैं. वहीं, डीटीओ के रूप में अब तक किसी अधिकारी का पदस्थापन नहीं किया गया है. तबादले के बाद डीटीओ राजेश चौधरी यहां से चले गये. डीटीओ के प्रभार में अभी कोई अधिकारी नहीं है. […]
डीटीओ का पद कई दिनों से है खाली
सीतामढ़ी : जिला में अब तक तीन अधिकारी योगदान नहीं कर सके हैं. वहीं, डीटीओ के रूप में अब तक किसी अधिकारी का पदस्थापन नहीं किया गया है. तबादले के बाद डीटीओ राजेश चौधरी यहां से चले गये. डीटीओ के प्रभार में अभी कोई अधिकारी नहीं है.
नहीं आने वाले अधिकारी
जिला पंचायत राज पदाधिकारी के रूप में कपिलेश्वर मंडल को पदस्थापित किया गया है. वहीं, डीआरडीए निदेशक के रूप में रोहित कुमार यहां आने वाले हैं. एसडीसी के रूप में नित्यानंद का पदस्थापन हुआ है. कतिपय कारणों से उक्त तीनों अधिकारी अब तक योगदान नहीं कर सके हैं.
इधर, एसडीसी केके उपाध्याय गुरुवार को विरमित कर दिये गये. तबादले के बाद एसडीसी मुकेश कुमार बिना विरमित किये हीं मधेपुरा के लिए रवाना हो गये. वे वहां के डीटीओ बनाये गये हैं. बिना विरमित किये गये एसडीसी अविनाश कुमार भी नये स्थान पर योगदान के लिए चले गये हैं.
तबादला व प्रतिनियुक्ति पर रोक
सीतामढ़ी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेज अपने अधीनस्थ कर्मियों के तबादले व प्रतिनियुक्ति पर रोक लगा दिया है.
हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग व हाइकोर्ट के आदेश को छोड़ अन्य किसी भी परिस्थिति में तबादला व प्रतिनियुक्ति नहीं करनी है. विशेष परिस्थिति में डीएम की अनुमति के बाद हीं तबादला व प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई की जायेगी. इस आशय के पत्र में डीएम ने कहा है कि कर्मियों के नामों को एनआइसी में सूची बद्ध किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement