19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां को गला दबा कर मार डाला

रीगा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के खरसान गांव में बेटे ने पत्नी के सहयोग से अपनी मां की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद मां के शव को घर में छुपा दिया. पड़ोसन के आने से मामला सामने आया, तो ग्रामीणों ने बेटा व बहू को पुलिस के हवाले कर दिया है. […]

रीगा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के खरसान गांव में बेटे ने पत्नी के सहयोग से अपनी मां की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद मां के शव को घर में छुपा दिया. पड़ोसन के आने से मामला सामने आया, तो ग्रामीणों ने बेटा व बहू को पुलिस के हवाले कर दिया है. कलियुगी पुत्र की करतूत को लेकर प्रखंड में चर्चा हो रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि रामवती देवी के इकलौते पुत्र उमेश महतो की शादी 18 वर्ष पूर्व हुई थी. अधिकांश घर की तरह रामवती व उसकी बहू में हल्की नोक-झोंक होती थी. शुक्रवार को भी शायद ऐसा ही कुछ हुआ था. उमेश के पिता पदार्थ महतो दो-तीन दिन से बाहर गये थे. इसी का फायदा उठा कर दोनों पति-पत्नी ने मिल कर रामवती की गला दबा कर हत्या कर दी.
दोनों ने शव पर कपड़ा रख कर एक कोने में छुपा कर रख दिया और रात का इंतजार करने लगे, ताकि रात में शोर कर स्वाभाविक मौत का नाटक कर सके. इसी दौरान बगल की पड़ोसन एक महिला रामवती से मिलने पहुंची. रामवती के नहीं मिलने व बहू के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे शक हुआ. उसने दूसरे ग्रामीणों पर भी अपना संदेह व्यक्त किया. इसी दौरान पदार्थ महतो भी घर लौट आया.
उन्होंने रामवती को तलाश किया, तो वह घर के कोना में पड़ी दिखी. कपड़ा हटा कर देखने पर पाया कि रामवती के गला पर निशान है. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बेटा व बहू को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने आकर दोनों को गिरफ्तार करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पदार्थ महतो पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया है. ग्रामीणों भी उन्हें देख कर दु:खी हैं. पल भर में पदार्थ महतो का घर उजड़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें