— रीगा अंचल के कपड़ौल गांव का मामला — संबंधित जमीन को दूसरों के हाथों बेचा — डीएम ने रीगा सीओ से मांगा रिपोर्ट सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के कपड़ौल गांव में दर्जनों अल्पसंख्यक दो व्यक्ति की जमीन पर वर्षों से मकान बना कर रहते आ रहे हैं. जमीन मालिक से बार-बार कहने के बावजूद वे लोग अपने कब्जे से मुक्त नहीं कर रहे हैं. कारण कि कब्जा करने वाले सभी अल्पसंख्यक भूमिहीन है. मामले की शिकायत मिलने पर डीएम ने रीगा सीओ से रिपोर्ट मांगी है. — जमीन मालिक हैं जमींदार अल्पसंख्यकों ने डीएम को एक आवेदन देकर बताया है कि सीतामढ़ी के जमींदार भरत प्रसाद व शत्रुघ्न प्रसाद की जमीन कपड़ौल गांव में है, जिस पर वे लोग 40 वर्षों से मकान बना कर रह रहे हैं. सीओ से उक्त जमीन का परचा देने की मांग बार-बार की गयी, लेकिन परचा निर्गत नहीं किया गया. इस बीच, जमींदार श्री प्रसाद ने उनलोगों का मकान उजाड़ने के लिए गांव के एक व्यक्ति से जमीन बेच दिया है. बताया है कि सीओ द्वारा जांच के बाद भी परचा नहीं दिया गया है. इधर, जमींदार व जमीन खरीदने वाले व्यक्ति द्वारा घर उजाड़ने की लगातार धमकी दी जा रही है — कहते हैं सीओ रीगा सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि सीआइ पवन कुमार झा व अमीन से उक्त जमीन की जांच करा कर जिला को रिपोर्ट भेज दी गयी है. वरीय अधिकारी से दिशा-निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
जमीन किसी का, परचा मांग रहा कोई और
— रीगा अंचल के कपड़ौल गांव का मामला — संबंधित जमीन को दूसरों के हाथों बेचा — डीएम ने रीगा सीओ से मांगा रिपोर्ट सीतामढ़ी : रीगा प्रखंड के कपड़ौल गांव में दर्जनों अल्पसंख्यक दो व्यक्ति की जमीन पर वर्षों से मकान बना कर रहते आ रहे हैं. जमीन मालिक से बार-बार कहने के बावजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement