Advertisement
काहे की टंकी, एक दिन नहीं मिला पीने को पानी
विभागीय लापरवाही के कारण लोग हलकान सोनबरसा : कतिपय कारणों से विभाग द्वारा खराब चापाकलों को ठीक नहीं कराया जा रहा है. पूर्व में पीएचइडी विभाग के स्तर से पानी की आपूर्ति की जाती थी. बाद में यह आपूर्ति बंद कर दी गयी. इस बीच, पानी की बड़ी टंकी बनायी तो गयी, पर वह कारगर […]
विभागीय लापरवाही के कारण लोग हलकान
सोनबरसा : कतिपय कारणों से विभाग द्वारा खराब चापाकलों को ठीक नहीं कराया जा रहा है. पूर्व में पीएचइडी विभाग के स्तर से पानी की आपूर्ति की जाती थी. बाद में यह आपूर्ति बंद कर दी गयी. इस बीच, पानी की बड़ी टंकी बनायी तो गयी, पर वह कारगर सिद्ध नहीं हुई. इस पानी टंकी से यहां के लोगों को एक दिन भी पानी नहीं मिल सका.
पानी टंकी गुणवत्ताविहीन!
स्थानीय रामदेव महतो, राम स्वार्थ महतो, वीरेंद्र मंडल, शंकर पटेल व राजा बैठा ने बताया कि वर्ष 2007 में इस पानी टंकी का निर्माण शुरू हुआ. तीन वर्ष में बन कर तैयार हुआ. जब टंकी में पानी लोड किया गया तो टंकी के चारों ओर से पानी टपकने लगा. तब संवेदक ने मसाला लगा कर छिद्र को पैक कर दिया. उसके बाद फिर पानी डाला गया तो वही स्थिति रही.
उसके बाद उसे ठीक नहीं किया गया. पाइप लाइन का काम भी पूरा नहीं हो सका है. अधूरा काम करा संवेदक नदारद हो गया. तत्कालीन डीएम डीएन पांडेय ने पानी टंकी का निरीक्षण कर इसके हाल पर कड़ी टिप्पणी की थी. बावजूद इसे चालू कराने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement