फोटो-4 मौजूद अतिथि व अन्य — लायंस क्लब जानकी को मिला इंटरनेशनल का चार्टर– विश्व के 210 देशों में फैली है संस्था, 14 लाख से अधिक सदस्य– क्लब के अध्यक्ष समेत तीन को इंटरनेशनल का विशेष पिनसीतामढ़ी : नगर के एक आवासीय होटल में मंगलवार की शाम लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा प्रायोजित नये क्लब लायंस क्लब सीतामढ़ी जानकी को लायंस क्लब इंटरनेशनल का चार्टर(प्रमाण-पत्र) दिया गया. यह चार्टर लायंस जिला 322ई के जिलापाल डॉ रमण कुमार द्वारा एक सादे समारोह में प्रदान किया गया. चार्टर प्रदान करते हुए जिलापाल ने लायंस क्लब की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे लायंस क्लब हमेशा मानवता की सेवा में विश्व में अग्रणी है. यह 210 देशों में फैली हुई संस्था है, जिसके 14 लाख से अधिक सदस्य हमेशा मानवता की सेवा में लगे रहते हैं. उन्होंने इस अवसर पर नये क्लब को प्रायोजित करने के लिए लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल को धन्यवाद दिया. क्लब के खुलने में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रक्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ दीपक चौधरी एवं अभय प्रसाद को लायंस इंटरनेशनल का विशेष पिन देकर सम्मानित किया. साथ हीं क्लब के अध्यक्ष डॉ हिमांशु को भी विशेष पिन दिया गया. नये क्लब के मार्गदर्शन के लिए डॉ हिमांशु कुमार एवं सचिव राकेश कुमार को दो वर्ष के लिए उनका मार्गदर्शक लायन नियुक्त किया गया. विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला 322ई के जी एम टीडी को-ऑर्डिनेटर जीके मलिक एवं वर्ष 2015-16 के मनोनीत कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने आर्शीवचन कहे. मौके पर वरिष्ठ सदस्य डॉ जेपी गुप्ता, राजकुमार खेमका, जेपी अग्रवाल, मुरारी सिकारिया, डॉ केएन गुप्ता, ओपी अग्रवाल, डॉ राजेश सुमन, प्रो आरके गुप्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मानवता की सेवा में अग्रणी है लायंस क्लब
फोटो-4 मौजूद अतिथि व अन्य — लायंस क्लब जानकी को मिला इंटरनेशनल का चार्टर– विश्व के 210 देशों में फैली है संस्था, 14 लाख से अधिक सदस्य– क्लब के अध्यक्ष समेत तीन को इंटरनेशनल का विशेष पिनसीतामढ़ी : नगर के एक आवासीय होटल में मंगलवार की शाम लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा प्रायोजित नये क्लब लायंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement