सीतामढ़ी : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआइएसएफ) व सेंटर फॉर सिविल इनिसिएटिव के द्वारा नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए खाद्य सामग्री प्रहरी कार्यालय, गौर को सौंपा गया. संगठन के जिला सचिव मो ग्यासुद्दीन ने शनिवार को बताया कि प्रहरी कार्यालय के जिला सहायक निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर को एक सौ पैकेट सौंपा गया.
प्रत्येक पैकेट में चूड़ा, ब्रेड, मोमबत्ती, साबुन, बिकाजी नमकीन, बिस्कुट एवं माचिस रखा गया है. नगर के मेहसौल चौक स्थित कार्यालय से खाद्य की पैकेजिंग करने के बाद टेंपो से गौर पहुंचाया गया. नेपाली अधिकारियों ने संगठन के इस कार्यों की प्रशंसा की. कैंप कार्यालय के सहायक निरीक्षक श्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर नवीन कुमार सिंह, अतुल बिहारी मिश्रा, मो माज, महामाया प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.