20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत

फोटो-13 घटनास्थल पर भीड़, 14 दुर्घटनाग्रस्त बाइक, 15 पुलिस गिरफ्त में दोनों सवार, 16 रोते बिलखते परिजन, 17 शव का जायजा लेती पुलिस– बाइक जब्त, दो सवार पुलिस हिरासत में– परिहार से घर लौट रहा मृतक रामचंद्र राय– ग्रामीणों में गुस्सा, पहुंचे इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष– पांच पुत्रियों का पिता था मृतक रामचंद्र रायबेला : थाना […]

फोटो-13 घटनास्थल पर भीड़, 14 दुर्घटनाग्रस्त बाइक, 15 पुलिस गिरफ्त में दोनों सवार, 16 रोते बिलखते परिजन, 17 शव का जायजा लेती पुलिस– बाइक जब्त, दो सवार पुलिस हिरासत में– परिहार से घर लौट रहा मृतक रामचंद्र राय– ग्रामीणों में गुस्सा, पहुंचे इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष– पांच पुत्रियों का पिता था मृतक रामचंद्र रायबेला : थाना क्षेत्र के सौरभर गांव में बुधवार को बाइक की ठोकर से एक वृद्ध की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतक सरयुग राय का पुत्र रामचंद्र राय(62 वर्ष) साइकिल पर सामान लाद कर परिहार से घर लौट रहा था. स्थानीय लोगों ने नेपाली डिस्कवर बाइक(ज 3 प 6559) पर सवार मनपौर गांव निवासी मो कासिम राइन के पुत्र मो मुमताज राइन एवं मो युनूस राइन के पुत्र मो शाहिद राइन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर सुरसंड के इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, बेला थानाध्यक्ष संजीत कुमार एवं परिहार थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की. दोनों बाइक सवार को हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर लिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में मौत की बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक तेजी से बाइक ड्राइव करते आया और ठोकर मार दिया. ठोकर से मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. रालोसपा नेता राघवेंद्र कुमार रवि, अधिवक्ता राम बुझावन राय एवं शत्रुध्न सिंह ने दोनों सवार को पीटने से बचाया. मृतक पांच पुत्रियों का पिता था. चार पुत्री की शादी कर चुका था, पांचवीं कविता कुमारी की शादी करनी थी. पत्नी का पहले देहांत हो चुका है. पुत्रियों के चीत्कार से घर में कोहराम मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें