10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे संस्कारी होंगे तो दूर होगी बूराई : अध्यक्ष

(यज्ञोपवीत से संबंधित फोटो लगा देंगे)– ब्राह्मण मिलन सभा के अध्यक्ष ने कहा– 29 अप्रैल को कैलाशपुरी में होना है नि:शुल्क यज्ञोपवित सीतामढ़ी : ब्राह्मण मिलन सभा, कैलाशपुरी के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नि:शुल्क यज्ञोपवित कार्यक्रम का आयोजन 29 अप्रैल को मोहल्ला के वार्ड नंबर-9 स्थित शंकर मंदिर परिसर में […]

(यज्ञोपवीत से संबंधित फोटो लगा देंगे)– ब्राह्मण मिलन सभा के अध्यक्ष ने कहा– 29 अप्रैल को कैलाशपुरी में होना है नि:शुल्क यज्ञोपवित सीतामढ़ी : ब्राह्मण मिलन सभा, कैलाशपुरी के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नि:शुल्क यज्ञोपवित कार्यक्रम का आयोजन 29 अप्रैल को मोहल्ला के वार्ड नंबर-9 स्थित शंकर मंदिर परिसर में किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष भाग्य नारायण झा ने बताया कि अब तक 11 बटुकों का पंजीयन हो चुका है. पंजीयन के लिए पांच जोड़ा जनेऊ, पांच सुपारी व 11 रुपये लिये जाते हैं. संस्था के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. — नेपाल से भी आते हैं बटुक अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि यज्ञोपवित पूरे वैदिक रीति के अनुसार होता है. छंदोग व वाचसनई के लिए अलग-अलग आचार्य होते हैं. गत वर्ष नेपाल से पांच बटुक व उनके परिजन आये थे. बटुक व उनके परिजन एक दिन पूर्व हीं अपने सगे-संबंधियों के साथ आते हैं. संस्था की ओर से उनके रहने व भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है. — संस्था की ओर से पांचो टुक कपड़ाबताया गया कि यज्ञोपवित के लिए यहां आने वाले इच्छुक बटुकों को पांचों टुक कपड़ा दिया जाता है. यहां पहुंचने के बाद अभिभावकों को किसी प्रकार के खर्च को बहन नहीं करना पड़ता है. — संस्कार मुख्य उद्देश्य अध्यक्ष ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कार देना है. कहा, बच्चे संस्कारी होंगे तभी हमारे समाज व देश से बुराई व भ्रष्टाचार दूर होगा. इस कार्यक्रम में मुहल्ला वासियों व श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मौके पर उपाध्यक्ष देवेंद्र झा, सकलदेव झा, आचार्य शिव शंकर झा, सत्येंद्र किशोर चौबे, अनिल झा, रमाशंकर झा व प्रवीण कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें