10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 बीडीओ से स्पष्टीकरण

इंदिरा आवास : विवरणी डाउनलोड नहीं करने का मामला डुमरा : ग्रामीण विकास विभाग ने डीएम, डीडीसी, आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों को भेजे पत्र में कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष (2015-16) में इंदिरा आवास के लक्ष्य में 10 फीसदी की वृद्धि कर लें और इसी को अगले वित्तीय वर्ष का लक्ष्य मान लें. […]

इंदिरा आवास : विवरणी डाउनलोड नहीं करने का मामला
डुमरा : ग्रामीण विकास विभाग ने डीएम, डीडीसी, आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायकों को भेजे पत्र में कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष (2015-16) में इंदिरा आवास के लक्ष्य में 10 फीसदी की वृद्धि कर लें और इसी को अगले वित्तीय वर्ष का लक्ष्य मान लें.
इसके लिए 15 फरवरी 14 तक लाभुकों का चयन करने एवं उनका खाता नंबर, आधार नंबर व मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी आवास सॉफ्ट पर डाउनलोड करने को कहा गया था. बाद में तिथि बढ़ा कर 28 फरवरी की गयी. बावजूद 17 में 16 बीडीओ उस काम को पूरा नहीं करा सके.
दो बीडीओ रहे नाकाम
सरकार के पत्र के आलोक में डीडीसी ने सभी बीडीओ को लाभुकों का विवरण आवास सॉफ्ट पर निबंधित कराने को कहा था. इस आशय का कई पत्र सभी बीडीओ को भेजा गया. एक मात्र नानपुर बीडीओ को छोड़ अन्य निर्धारित अवधि में दायित्व का निर्वहन नहीं कर सके हैं. इसी को ले 16 बीडीओ से जवाब-तलब किया गया है. खास बात यह कि बाजपट्टी व बोखड़ा बीडीओ जीरो पर आउट हो गये हैं. यानी दोनों बीडीओ ने एक भी लाभुक की विवरणी आवास सॉफ्ट पर लोड नहीं कराया है.
छह बीडीओ नहीं हैं गंभीर
बाजपट्टी व बोखड़ा बीडीओ की इस लापरवाह कार्यशैली पर डीडीसी श्री सिंह ने खेद व्यक्त किया है. इधर, छह बीडीओ को भेजे पत्र में डीडीसी ने कहा है कि कराये गये निबंधन की संख्या को देखने से लगता है कि विभाग के निर्देश के अनुपालन में अभिरुचि नहीं ले रहे हैं. डीडीसी ने छह बीडीओ से पूछा है कि क्यों नहीं सरकार को रिपोर्ट किया जाये. डीडीसी ने 17 मार्च तक की उपलब्धि की समीक्षा के बाद उक्त कार्रवाई की है. सभी बीडीओ को 31 मार्च तक 90 फीसदी लाभुकों की सूची आवास सॉफ्ट पर लोड करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें