— परीक्षार्थी में छात्र 18777 व छात्रा 17652– मैट्रिक परीक्षा को बनाये गये 28 केंद्र डुमरा : जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 28 केंद्र बनाये गये है. इसमें से छात्र व छात्राओं के लिए 14-14 केंद्र बनाये गये है. परीक्षा में 36429 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 18777 छात्र व 17652 छात्रा है. परीक्षा दो पाली में होगी. — छात्रों के लिए तय केंद्र छात्रों के लिए क्रमश: कमला बालिका हाई स्कूल डुमरा, सोशल क्लब डुमरा, सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी, गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी, श्री मथुरा हाई स्कूल सीतामढ़ी, एमआरडी बालिका हाई स्कूल सीतामढ़ी, नगर पालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर, रघुनाथ झा कॉलेज सीतामढ़ी, मध्य विद्यालय मेहसौल, हाइस्कूल बरियारपुर, मध्य विद्यालय बरियारपुर, आरआरएमवाई कालेज सीतामढ़ी, मध्य विद्यालय गीता भवन डुमरा, आइटीआई डुमरा, विद्या भारती पब्लिक स्कूल डुमरा व डीपीएस पुपरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. — छात्राओं के लिए केंद्र छात्राओं के लिए क्रमश: एमपी हाइस्कूल डुमरा, महिला कॉलेज डुमरा, हेलेंस स्कूल डुमरा, श्री लक्ष्मी हाई स्कूल सीतामढ़ी, मारवाड़ी मध्य विद्यालय सीतामढ़ी, मदरसा रहमानिया मेहसौल, मदरसा जामा मसजिद सीतामढ़ी, मध्य विद्यालय बेलसंड, जेएस कॉलेज चंदौली, मारवाड़ी मध्य विद्यालय पुपरी, तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी, मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल पुपरी, डीपीएस पुपरी व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पुपरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
BREAKING NEWS
मैट्रिक में शामिल होंगे 36429 परीक्षार्थी
— परीक्षार्थी में छात्र 18777 व छात्रा 17652– मैट्रिक परीक्षा को बनाये गये 28 केंद्र डुमरा : जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 28 केंद्र बनाये गये है. इसमें से छात्र व छात्राओं के लिए 14-14 केंद्र बनाये गये है. परीक्षा में 36429 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 18777 छात्र व 17652 छात्रा है. परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement