20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाया गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

फोटो नंबर-5, पोता को सीना से लगाये रामलगन सिंह, 6, जांच-पड़ताल करते थानाध्यक्ष, 7, ग्रामीणों की भीड़ प्रतिनिधिबेला : किसान परिवार से आने वाले 40 वर्षीय लालबाबू की छवि एक सीधे-साधे इनसान की है. पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष अवधेश प्रसाद, सुरेश बैठा, शिवशरण सिंह व राजकिशोर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लालबाबू […]

फोटो नंबर-5, पोता को सीना से लगाये रामलगन सिंह, 6, जांच-पड़ताल करते थानाध्यक्ष, 7, ग्रामीणों की भीड़ प्रतिनिधिबेला : किसान परिवार से आने वाले 40 वर्षीय लालबाबू की छवि एक सीधे-साधे इनसान की है. पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष अवधेश प्रसाद, सुरेश बैठा, शिवशरण सिंह व राजकिशोर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लालबाबू का कभी किसी से बैर नहीं है. वह मिलनसार स्वभाव का है और गांव में सभी के साथ मिलजुल कर रहता है. लालबाबू के पिता राम लगन सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लालबाबू की पहली शादी परिहार थाना के भवानीपुर गांव में हुई थी. पहली पत्नी से दो पुत्री हुई. जिसकी शादी हो चुकी है. पुत्र नहीं होने पर लालबाबू की दूसरी शादी बथनाहा थाना के बहेरा गांव में रीना देवी के साथ हुई. रीना से दो पुत्री व एक पुत्र है. सभी मिल-जुल कर काफी प्यार के साथ रहते थे. इधर दो-तीन वर्ष से रीना का मानसिक असंतुलन खराब हो गया था. वह विक्षिप्त तरीके से व्यवहार करती थी. थम नहीं रहे थे आंसूघटना के बाद दोनों बच्ची के शव को देख कर परिवार वाले विलाप कर रहे थे. लालबाबू व उसके पिता राम लगन सिंह का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. रीना की आंखें भी पथरा हुई थी. अपने दोनों बच्चे के शव को देख कर वह भी रो रही थी. उसकी आंखें देख कर ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे वह समझ नहीं पा रही हो कि क्या हो गया. बाद में किसी अप्रिय घटना की आशंका से आशंकित होकर परिवार वाले रीना को घर के अंदर ले गये. मौत के मुंह से बाहर आये अपने दो वर्षीय पोता अंकेश को दादा राम लगन सिंह अपने सीने से लगाये थे. वह अपनी पोती के मौत से दु:खी थे तो अपने पोता के बच जाने से राहत महसूस कर रहे थे. वहीं लालबाबू की आंखें पथराई हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें