20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों को नहीं मिला न्याय : इ. मिश्र

— दलितों का उत्पीड़न विषयक परिचर्चा का आयोजन– मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने उठाया मामला– कहा, 25 वर्ष में 25 सामूहिक नरसंहार में गयी है कई जानेसीतामढ़ी : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में ‘दलितों का उत्पीड़न’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. संरक्षण प्रतिष्ठान के कार्यालय परिसर में आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता प्रांतीय संगठन […]

— दलितों का उत्पीड़न विषयक परिचर्चा का आयोजन– मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने उठाया मामला– कहा, 25 वर्ष में 25 सामूहिक नरसंहार में गयी है कई जानेसीतामढ़ी : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में ‘दलितों का उत्पीड़न’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. संरक्षण प्रतिष्ठान के कार्यालय परिसर में आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता प्रांतीय संगठन सचिव इ. राकेश कुमार मिश्र ने की. श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में पिछले 25 वर्षों में 25 से अधिक सामूहिक नरसंहारों में एक हजार से अधिक दलित गरीबों की हत्या हुई. पुलिस अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पायी. इन नरसंहारों में मारे गये परिवारों को अभी तक की सभी सरकारों ने समुचित पुनर्वास, अनुग्रह राशि, बच्चों एवं विधवा की व्यवस्था के संबंध में गंभीरता से विचार नहीं किया गया. मांझी सरकार उन परिवारों को पुनर्वास की व्यवस्था कराना चाहती थी. लेकिन मांझी को अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. परिचर्चा में वीरेंद्र पांडेय, सुजीत कुमार, नरेश मिश्र, अमरेंद्र चौधरी, शंभु सिंह, भूषण पांडेय समेत अन्य लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें