फोटो नंबर-56 मौजूद अध्यक्ष व अन्य सुप्पी : ढेंग गांव स्थित रेलवे लाइन के समीप मैदान में शनिवार को एसएसबी की 20 वीं बटालियन द्वारा जन चेतना कार्यक्रम के तहत शिविर लगायी गयी, जिसकी अध्यक्षता मुखिया नागेंद्र राय तो संचालन सहायक सेनानायक जेपी राणा ने किया. मौके पर सेना नायक संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि एसएसबी जबान अपने गांव व समाज को छोड़ कर सीमा पर डटे रहते है. आम जनता से मिले प्यार से उन्हें उर्जा मिलती है. जनता के सहयोग के बगैर सरकार से मिली जिम्मेदारियों को पूरा करना संभव नहीं है. श्री सिंह ने माना कि जनता का पूरा सहयोग मिलता है और मिलता रहेगा. कहा, डायबीटिज व हृदय रोग के कारण गरीब लोग बेमौत के शिकार बन जाते है. समय पर इलाज नहीं होने से बीमारी बड़ा रूप ले लेता है. समाज सेवी जटा शंकर आत्रेय ने एसएसबी के इन कार्यों की सराहना की. कहा कि एसएसबी की ओर से बीच-बीच में कंप्यूटर शिक्षा के साथ ही मानव व पशु का दवा वितरण व बच्चों में खेल सामग्री का वितरण किया जाता रहा है. इससे पूर्व मध्य विद्यालय ढेंग के बच्चों ने कविता व देश भक्ति गीतों से अतिथियों को भाव विभोर कर दिया. बच्चों व युवा क्लब के बीच बैट-बल्ला, कैरम बोर्ड, किताब व कोपी समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर देवेंद्र कुमार व प्रधान शिक्षिका मीना कुमारी भी मौजूद थी.
BREAKING NEWS
जनता के प्यार से जवानों को मिलती है उर्जा
फोटो नंबर-56 मौजूद अध्यक्ष व अन्य सुप्पी : ढेंग गांव स्थित रेलवे लाइन के समीप मैदान में शनिवार को एसएसबी की 20 वीं बटालियन द्वारा जन चेतना कार्यक्रम के तहत शिविर लगायी गयी, जिसकी अध्यक्षता मुखिया नागेंद्र राय तो संचालन सहायक सेनानायक जेपी राणा ने किया. मौके पर सेना नायक संजय प्रसाद सिंह ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement