फोटो नंबर- 2 जनता दरबार में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मोहारी गांव के दुर्गेश मांझी, विकाई राम, रंजू देवी, पिंकी देवी व इंदु देवी समेत दर्जनों महादलित भूमिहीन परिवार के लोगों ने डीएम से आवास के लिए जमीन की मांग की. वहीं मनोज कुमार ने जन वितरण प्रणाली के वितरण में आरक्षण कोटि की मांग की. मेसौढ़ा वार्ड नौ निवासी नाजमा खातून ने अपने आवेदन में कहा कि वह पक्का मकान की जोड़ाई करवा चुकी है. छत ढलाने में उनके सहयोग की जरूरत है. तुलसी नगर के संगीता देवी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. कनुआनी गांव निवासी रामशंकर सहनी ने सूचना के बावजूद कार्रवाई नहीं करने व विरोधी द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की. तरियानी छापरा के नीलम देवी ने कहा कि कालाजार से परेशान हैं, उसे कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रहा है. कुअमा निवासी कामेश्वर मिश्र ने निजी जमीन पर सड़क बना कर अवैध कब्जा कर लिये जाने की शिकायत की. चिरैया गांव के हरेंद्र तिवारी, मनोज साह व वीरेंद्र सिंह समेत अन्य ने गांव स्थित मध्य विद्यालय प्रबंधन द्वारा पोशाक व छात्रवृत्ति गबन कर लेने की जांच की मांग की. हनुमान नगर के सुर ज्योति देवी ने बीपीएल में नाम जोड़ने की मांग की. अदौरी चिरैया के कामेश्वर महतो व राज कुमार महतो ने डीएम से बिजली बिल माफ करवाने की मांग की. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, एसडीसी मो शिवगतुल्ला, डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा, विद्युत के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीएम से आवास की भूमि की गुहार
फोटो नंबर- 2 जनता दरबार में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मोहारी गांव के दुर्गेश मांझी, विकाई राम, रंजू देवी, पिंकी देवी व इंदु देवी समेत दर्जनों महादलित भूमिहीन परिवार के लोगों ने डीएम से आवास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement