10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमानी के विरोध में इपिक नंबर जमा कराया

बथनाहा : प्रखंड के रूपौली रूपहारा पंचायत के एकमात्र जनवितरण प्रणाली विक्रेता लखींद्र सिंह के प्रति उपभोक्ताओं में गुस्सा है. रविवार को सैकड़ों उपभोक्ता मध्य विद्यालय टंडसपुर में इकट्ठा होकर अपना इपिक नंबर जमा कराया. ग्रामीण लंबी बैठा ने बताया कि करीब चार सौ उपभोक्ताओं का इपिक नंबर इकट्ठा कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय भेजा जा […]

बथनाहा : प्रखंड के रूपौली रूपहारा पंचायत के एकमात्र जनवितरण प्रणाली विक्रेता लखींद्र सिंह के प्रति उपभोक्ताओं में गुस्सा है. रविवार को सैकड़ों उपभोक्ता मध्य विद्यालय टंडसपुर में इकट्ठा होकर अपना इपिक नंबर जमा कराया. ग्रामीण लंबी बैठा ने बताया कि करीब चार सौ उपभोक्ताओं का इपिक नंबर इकट्ठा कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय भेजा जा रहा है.

मिलान किया जायेगा कि किसका नाम सूची में है, जिसको खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. डीलर लखींद्र सिंह द्वारा दर्जनों उपभोक्ताओं को सूची में नाम होने के बावजूद खाद्यान्न नहीं दिया जाता है. मौजूद उपभोक्ता राजकुमारी देवी, कुसमी देवी, जयकिशोर मिश्र, प्रगास सिंह, रघु सिंह, फूलन देवी समेत दर्जनों लोगों का कहना था कि डीलर 20 रुपया प्रति लीटर केरोसिन देता है, घटतौली ऊपर से. उपभोक्ताओं का यह भी आरोप था कि जिसके घर में सात सदस्य है, उसको 18 क्विंटल अनाज हीं मिलता है. रघु सिंह ने बताया कि उसकी पतोहू फूलन देवी का नाम सूची में है, उसके कार्ड पर दूसरे लोग अनाज लेते हैं. उपभोक्ताओं ने डीलर पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें