10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अवैध वेंडर धराये, भेजे गये जेल

फोटो नंबर-25 पकड़े गये वेंडर के साथ पुलिस सीतामढ़ी : स्थानीय आरपीएफ ने सोमवार को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चला चार अवैध वेंडर को पकड़ा. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है कि ट्रेन से अवैध वेंडर पकड़े गये है. चालू वर्ष में आरपीएफ ने करीब दो दर्जन से […]

फोटो नंबर-25 पकड़े गये वेंडर के साथ पुलिस सीतामढ़ी : स्थानीय आरपीएफ ने सोमवार को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चला चार अवैध वेंडर को पकड़ा. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है कि ट्रेन से अवैध वेंडर पकड़े गये है. चालू वर्ष में आरपीएफ ने करीब दो दर्जन से अधिक अवैध वेंडर को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज चुका है. बावजूद अवैध वेंडरों में कार्रवाई का खौफ पैदा नहीं हो रहा है. आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम ने बताया कि पकड़े गये चारों अवैध वेंडर को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. — वेंडरों का नाम व पता पकड़े गये अवैध वेंडरों में रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव का दिनकर कुमार, मुन्ना कुमार व दिलीप मंडल एवं दरभंगा जिला के जाले का देव नारायण महतो शामिल है. चारों को परमजीवर-ताराजीवर स्टेशन पर लगी ट्रेन नंबर-55239 से क्रमश: चना, मिठाई व बदाम बेचते पकड़ा गया. छापेमारी में आरपीएफ के हेड कॉस्टेबल रामचंद्र पासवान, कॉस्टेबल आरपी झा व चंदन कुमार भी शामिल थे. — एक रैक खाद्यान्न पहुंचा स्थानीय रेलवे स्टेशन के रैक यार्ड पर सोमवार को एक रैक खाद्यान्न पहुंचा. स्थानीय माल अधीक्षक एकनाथ झा ने बताया कि गेहूं का रैक आया है जो एसएफसी का है. 42 बोगी में करीब 51 हजार 119 बोरा खाद्यान्न है, जिसका उठाव बेयर हॉउस के द्वारा उठाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें