17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता व डायरी भेंट कर दी गयी विदाई

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी पश्चिमी के प्रधान शिक्षक विंदेश्वर पासवान के साथ स्थानांतरित शिक्षक सहदेव महतो व दिवाकर की समारोह पूर्वक विदाई की गयी. स्कूल परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिक्षा समिति के सदस्य हनुमान प्रसाद सिंह तो संचालन शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल ने किया. विद्यालय के प्रधान […]

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी पश्चिमी के प्रधान शिक्षक विंदेश्वर पासवान के साथ स्थानांतरित शिक्षक सहदेव महतो व दिवाकर की समारोह पूर्वक विदाई की गयी. स्कूल परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिक्षा समिति के सदस्य हनुमान प्रसाद सिंह तो संचालन शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल ने किया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक सत्य नारायण प्रसाद, शिक्षा समिति के सदस्यों, छात्रों व अभिभावकों द्वारा श्री पासवान को अंग-वस्त्र गीता, डायरी व कलम भेंट की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीइओ डॉ अमरेंद्र कुमार पाठक ने श्री पासवान के व्यक्तित्व पर चर्चा की और उन्हें कुशल प्रशासक बताया. विशिष्ट अतिथि सह शिक्षक संघ के अध्यक्ष विंदेश्वर महतो ने श्री पासवान से सेवानिवृत्त होने के बाद भी विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए समय देने का अनुरोध किया. संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने कहा कि श्री पासवान अपने कर्म के बल पर आगे बढ़े हैं. मौके पर पंसस शंभु सिंह, मुखिया मदन महतो, सरपंच रमाशंकर दास व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कर्मवीर पासवान, रमेश प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद थे. प्रमंडलीय सचिव ज्ञान प्रकाश के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें