20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं से छात्राओं का आत्म विश्वास बढ़ा

फोटो नंबर-37 राशि वितरित करते पूर्व मुखिया डुमरी कटसरी : प्रखंड के श्यामधारी यमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नयागांव में शिविर लगा कर पोशाक व साइकिल राशि वितरित की गयी. पूर्व मुखिया श्रीनारायण सिंह ने राशि का वितरण किया. मौके पर पूर्व मुखिया ने कहा कि सरकार की इस योजना से स्कूलों में छात्राओं की संख्या […]

फोटो नंबर-37 राशि वितरित करते पूर्व मुखिया डुमरी कटसरी : प्रखंड के श्यामधारी यमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नयागांव में शिविर लगा कर पोशाक व साइकिल राशि वितरित की गयी. पूर्व मुखिया श्रीनारायण सिंह ने राशि का वितरण किया. मौके पर पूर्व मुखिया ने कहा कि सरकार की इस योजना से स्कूलों में छात्राओं की संख्या बढ़ी है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. छात्र-छात्राओं से पोशाक में ही स्कूल आने को कहा. 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी है. अभिभावकों को भी अपने बच्चो को नियमित स्कूल भेजना चाहिए. पूर्व मुखिया ने संबंधित विभाग से संपर्क कर हाईस्कूल की चाहरदीवरी का निर्माण कराने का आश्वासन दिया. — शिक्षकों को चेतावनी पूर्व मुखिया श्री सिंह ने शिक्षकों को समय पर स्कूल आने की चेतावनी दी. मौके पर छात्राओं को साइकिल व पोशाक के लिए 3500 एवं छात्रों को साइकिल के लिए 2500 रुपया दिया गया. शिविर में विद्यालय के सचिव कामता प्रसाद सिंह, प्रभारी प्रधान शिक्षक दामोदर प्रसाद सिंह, भाजपा नेता रामाशंकर सिंह, शिक्षक कलीमुल्लाह, अनिल कुमार पांडेय, राजेश कुमार, हरिशचंद्र राम, प्रकाश प्रभात, रूपेश कुमार, इमरान अख्तर, विन्देश्वरी सिंह व रामबाबू राउत समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें