19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती की उड़ाही का रास्ता साफ!

परसौनी : प्रखंड की परसौनी खिरौधर पंचायत के रमनी गांव से चार किलोमीटर दूर तक बागमती अपनी पुरानी धारा बदल ली है. पुरानी धारा से हीं नदी के बहाव को लेकर गत माह स्थानीय विधायक सुनीता सिंह चौहान ने विधानसभा में मामला उठाया था. यह बताया था कि पुरानी धारा को फिर जीवित नहीं किया […]

परसौनी : प्रखंड की परसौनी खिरौधर पंचायत के रमनी गांव से चार किलोमीटर दूर तक बागमती अपनी पुरानी धारा बदल ली है. पुरानी धारा से हीं नदी के बहाव को लेकर गत माह स्थानीय विधायक सुनीता सिंह चौहान ने विधानसभा में मामला उठाया था. यह बताया था कि पुरानी धारा को फिर जीवित नहीं किया गया तो एक दिन रमनी गांव का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. अब संभव है कि नदी की उड़ाही होगी और पुरानी धारा जीवित होगी.
जांच को पहुंची टीम
विधायक के उठाये गये सवाल के आलोक में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के आदेश पर पटना से अभियंताओं की एक टीम सोमवार को स्थल जांच को पहुंची थी. टीम ने माना कि विधायक व ग्रामीणों की मांग जायज है. टीम का नेतृत्व अवकाश प्राप्त अभियंता बीएन प्रसाद कर रहे थे. रमनी गांव पहुंच टीम ने स्थल का मुआयना करने के साथ हीं ग्रामीणों से भी बातचीत की.
सैकड़ों एकड़ खेत बंजर
ग्रामीणों ने टीम को बताया कि कुछ वर्ष पूर्व से नदी कटाव करते-करते चार किलोमीटर पश्चिम गांव की ओर आ गयी है. सैकड़ों किसानों का खेत रेत में बदल गया है. खेती पूरी तरह चौपट हो गयी है. सैकड़ों एकड़ खेत बंजर हो गये हैं. हर वर्ष बाढ़ में कई बच्चे डूब कर मौत के शिकार बन जाते हैं. ग्रामीणों ने नदी की पुरानी धारा से हीं पानी का बहाव कराने के लिए उड़ाही कराने की मांग की. टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विभागीय प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जायेगा.
चार करोड़ होंगे खर्च
टीम में शामिल जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ओम प्रकाश अंबरकर ने बताया कि इस योजना को पूरा करने में चार करोड़ रुपये खर्च होंगे. विधायक व ग्रामीणों की मांग जायज है.
सरकार को योजना का प्रस्ताव दिया जायेगा और स्वीकृत होते हीं काम शुरू करा दिया जायेगा. मौके पर अभियंता राम किशोर सिंह, सहायक अभियंता सतीश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, पूर्व मुखिया राजेश कुमार, प्रमोद पटेल, सुरेश सिंह, राम विनय सिंह व मुकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें