22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी पीएचसी में एक साथ तीन सेवा शुरू

फोटो नंबर- 17 फीता काटते सीएस पुपरी : स्थानीय पीएचसी में बुधवार का एक साथ तीन सेवाओं की शुरुआत हुई. सेवा का उद्घाटन सिविल सर्जन डा एके गुप्ता ने फीता काट कर किया. — शुरू हुई तीन सेवा प्रसव के 48 घंटे के अंदर कॉपर-टी, आइसीटीसी परामर्श व जांच केंद्र एवं परिवार नियोजन परामर्श केंद्र […]

फोटो नंबर- 17 फीता काटते सीएस पुपरी : स्थानीय पीएचसी में बुधवार का एक साथ तीन सेवाओं की शुरुआत हुई. सेवा का उद्घाटन सिविल सर्जन डा एके गुप्ता ने फीता काट कर किया. — शुरू हुई तीन सेवा प्रसव के 48 घंटे के अंदर कॉपर-टी, आइसीटीसी परामर्श व जांच केंद्र एवं परिवार नियोजन परामर्श केंद्र कक्ष की सेवा शुरू हुई है. मौके पर सीएस ने कहा कि आइयूसीडी सेवा को महिलाएं परिवार नियोजन के अस्थायी साधन के रूप में अपना सकती है. आइसीडीसी में परामर्श दाता अरुण कुमार व प्रयोगशाला कर्मी मो शमीम काम करेंगे. यहां पर एचआइवी एड्स के रोगी की पहचान, परामर्श, जांच व उपचार की सुविधा व जानकारी दी जायेगी. परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में परामर्श दात्री के रूप में नरेंद्र कुमार काम करेंगे. उक्त सभी सेवाओं के लिए सीएस ने पीएचसी प्रभारी डा सुरेंद्र कुमार की सराहना की. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, आशा प्रबंधक सुजीत कुमार, अतुल कुमार, नरेंद्र कुमार, केयर इंडिया के जिला प्रबंधक जितेंद्र मिश्र, विमलेश कुमार त्रिपाठी व गेट्स फाउंडेशन के डा आरिंद्रम राय, राहुल चटर्जी व राहुल सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे. — सील होगा नर्सिंग होम उद्घाटन के बाद सीएस ने पीएचसी के प्रसव कक्ष व अन्य स्थलों का जायजा लिया. कुछ कमियों को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार को डांट लगी. कहा कि जिला में चिकित्सक की काफी कमी है. सीएस ने फर्जी नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की. पीएचसी प्रभारी को शिवम सेवा संस्थान को शीघ्र सील करने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें