सीतामढ़ी : नगर परिषद के उप सभापति इरशाद अहमद की नहीं चल रही है. एक खेमा उनके विरोध में है ही, नप के कार्यपालक पदाधिकारी भी उनकी नहीं सुन रहे है. गत दिन उप सभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी से कुछ योजनाओं से संबंधित संचिका व कागजातों की मांग की थी. पहले वे कार्यालय कर्मी से मांग किये थे. जब कर्मी ने संचिका नहीं दिया तब वे कार्यपालक पदाधिकारी से मांग किये. अब वे भी उपाध्यक्ष को संचिका उपलब्ध नहीं करा सके है. इससे क्षुब्ध होकर उपाध्यक्ष इरशाद अहमद ने आठ दिसंबर 14 को धरना देने की बात कही है. वे सोमवार को इस मामले से डीएम को अवगत कराने के साथ ही धरना देने की भी जानकारी दिये हैं. — दस नवंबर को मांगे थे संचिका उप सभापति ने 10 नवंबर को ही संचिका व कागजात की मांग की थी. कहा है कि इतने समय बाद भी संचिका उपलब्ध नहीं कराना खेद जनक है. डीएम को भेजे आवेदन में उप सभापति ने अपने मान-सम्मान की रक्षा व नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के उद्भेदन के लिए जनता के सहयोग से वे नगर परिषद कार्यालय परिसर में आठ दिसंबर को एक दिवसीय धरना देंगे. इसकी सूचना मुख्य सचिव, सदर एसडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी को भी दी गयी है. धरना स्थल पर पार्षद रानी देवी, युगल किशोर प्रसाद, धनंजय कुमार, इंद्रा गुप्ता, डा अमरनाथ गुप्ता, युगेश्वर पासवान, ओरम खातून, रामानेक सिंह व मंजु देवी आदि भी मौजूद रहेंगे.
BREAKING NEWS
संचिकाओं को ले उप सभापति देंगे धरना
सीतामढ़ी : नगर परिषद के उप सभापति इरशाद अहमद की नहीं चल रही है. एक खेमा उनके विरोध में है ही, नप के कार्यपालक पदाधिकारी भी उनकी नहीं सुन रहे है. गत दिन उप सभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी से कुछ योजनाओं से संबंधित संचिका व कागजातों की मांग की थी. पहले वे कार्यालय कर्मी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement