10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा में 27 को आयेगी श्रीराम की बरात

सीतामढ़ी : मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय सीताराम विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. 26 नवंबर की संध्या में परंपरागत रुप से पूजा-मटकोर होगा. 27 नवंबर को संध्या चार बजे से भवदेपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से श्रीराम के बरात की शोभायात्रा […]

सीतामढ़ी : मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय सीताराम विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. 26 नवंबर की संध्या में परंपरागत रुप से पूजा-मटकोर होगा. 27 नवंबर को संध्या चार बजे से भवदेपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से श्रीराम के बरात की शोभायात्रा निकाली जायेगी. बरात शोभायात्रा भवदेपुर गुमटी पार करते हुए नगर थाना से पूरब वाली सड़क से चल कर वीर कुंवर सिंह चौक होते मुख्य मार्ग से जानकी स्थान चौक, गोशाला चौक होते संध्या छह बजे पुनौरा धाम पहुंचेगी. श्रीराम की इस बरात में रेवासी मठ से परमेश्वर दास जी, भवदेपुर मठ से राम उदार दास, पुरनहिया मठ से बृजकिशोर दास, अवध किशोर दास, विमल शरण दास, वीर राघव प्रमणाचार्य, हरिदास आदि संत महंत अपने शिष्यों के साथ भाग लेंगे. 27 नवंबर की संध्या छह बजे विवाह समारोह का उद्घाटन राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता मंगल गायन के बीच दीप प्रज्वलित कर करेंगे. बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ किशोर कुणाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. विधायक सुनीता सिंह चौहान, गुड्डी चौधरी एवं रामसेवक सिंह महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगी. पुनौरा धाम में आयोजित बैठक में उक्त समारोह के लिए एक स्वागत समिति का गठन किया गया है, जिसमें महंत कौशल किशोर दास को अध्यक्ष तथा सुशील कुमार सिंह को संयोजक चुना गया है. समिति के सदस्यों में मनोज कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, लक्ष्मी साह, नागेंद्र प्रसाद, जय नारायण महतो, श्रवण कुमार, राजू सर्राफ, वीरेंद्र कुमार, आनंद बिहारी सिंह, प्रो गणेश राय तथा दिनेश चंद्र द्विवेदी नामित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें