सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने बुधवार की शाम मेहसौल पूर्वी गांव के एक बगीचा से चार जिंदा बम बरामद किया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शीशम के पेड़ के पास से चारों बम बरामद किये हैं.
मेहसौल ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बम को किसी अपराधी ने झाड़ी में छिपा कर रखा था. किस परिस्थिति में बम बगीचा में रखा गया था, इसकी छानबीन की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर बाद खेत में काम करने वाले कुछ लोगों को सुतली में लपेटा कुछ सामान दिखायी दिया. इसकी सूचना पहले ग्रामीणों को मिली तो लोग तमाशबीन हो गये.
मेहसौल पुलिस के आने के बाद दो बम को निष्क्रिय कर दिया गया. इधर, बम मिलने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.