पुलिस की कार्रवाई के बाद भागे उपद्रवी
Advertisement
होली खेलने को ले झड़प, पुलिस ने चटकायीं लाठियां, छह चोटिल
पुलिस की कार्रवाई के बाद भागे उपद्रवी दो घंटे तक मोहल्ले में अफरातफरी व तनाव की बनी रही स्थिति सीतामढ़ी : नगर के कपरौल रोड में शुक्रवार की रात होली खेलने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. झड़प में दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई, जिसमें महिला समेत छह लोगों के चोटिल […]
दो घंटे तक मोहल्ले में अफरातफरी व तनाव की बनी रही स्थिति
सीतामढ़ी : नगर के कपरौल रोड में शुक्रवार की रात होली खेलने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. झड़प में दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई, जिसमें महिला समेत छह लोगों के चोटिल हो गये. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा, सहायक दारोगा संजय कुमार गुप्ता, कलक्टर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा.
हिंसक हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चटकायीं. हालांकि उपद्रव के दौरान कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. इसको लेकर दो घंटे तक मोहल्ले में अफरातफरी व तनाव की स्थिति बनी रही.
जानकारी के अनुसार, देर शाम होली खेलने को लेकर कुछ युवकों में पहले कहा-सुनी हुई. इसके बाद एक गुट के समर्थकों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद दूसरे गुट के लोग भी छतों से रोड़ा फेंकने लगे. तनाव गहराता देख किसी ने मोबाइल से नगर थाना को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद उग्र होती भीड़ को नियंत्रण में लिया गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया गया है. मोहल्ले में अब तनाव जैसी स्थिति नही है. अभी तक किसी गुट के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement