रून्नीसैदपुर : अति सामान्य परिवार के आने वाला सरोज दो भाई में बड़ा था. छोटे भाई का नाम साकेत है. एक बहन शम्मी अविवाहित है. सरोज भी अविवाहित था. उसका जनेऊ 23 जून को होने वाला था.मृतक की मां कामिनी कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 245 पर आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत है. पिता छोटे किसान है.
सरोज की मां, पुत्र के मौत की खबर मिलने के बाद से बार-बार बेहोश हो जा रही है. बहन का रोते-रोते बुरा हाल है. भाई साकेत बदहवास है. ग्रामीण बुजुर्ग सीताराम सिंह कहते है कि पुलिस सूचना मिलने के दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की गतिविधियों से ऐसा लगता है कि हत्यारों से स्थानीय पुलिस का गठजोड़ है.