प्रखंडों में विभागीय काम नहीं हुआ
Advertisement
आरोपितों की गिरफ्तारी तक जारी रहेगी हड़ताल
प्रखंडों में विभागीय काम नहीं हुआ डुमरा : सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बीडीओ पर जानलेवा हमले के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ अनिश्तिकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस हड़ताल को लेकर बीडीओ के द्वारा प्रखंडों में कोई भी विभागीय कार्य नहीं किया गया न हीं आमलोगों की […]
डुमरा : सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बीडीओ पर जानलेवा हमले के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ अनिश्तिकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
इस हड़ताल को लेकर बीडीओ के द्वारा प्रखंडों में कोई भी विभागीय कार्य नहीं किया गया न हीं आमलोगों की शिकायतें सुनी गयी. बिहार ग्रामीण सेवा संघ के जिला इकाई के अध्यक्ष व डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य संघ के आवाह्न पर अनिश्तिकालीन हड़ताल जारी रहेगा. जब तक हमला में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक जिले के सभी बीडीओ हड़ताल पर बने रहेंगे.
उन्होंने बताया कि संघ की ओर से बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंप कर इसकी जानकारी दे दी गयी हैं.
वहीं, डीएम राजीव रौशन ने कहा कि राज्य स्तर पर वार्ता होने की सूचना मिली है. उम्मीद हैं कि कोई निष्कर्ष निकलेगा, पर आमलोगों की समस्या के समाधान में कोई विलंब न हो इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement