सीतामढ़ीः जिले में सात मई को लोस चुनाव का मतदान होना है. करीब-करीब हर दलों के नेता अन्य क्षेत्रों से फुरसत पाकर अब इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. विभिन्न दलों के अब तक कई दिग्गज जिले के विभिन्न प्रखंडों में चुनावी सभा कर चुके हैं. चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है. प्रत्याशी व उनके बड़े-बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं रहने देना चाहते. प्रत्याशी की तो दिन का चैन व रात की नींद हराम हो गयी है. कहा जाता है कि पूरी दिन भर की थकावट पर रात में किसी भी व्यक्ति को अच्छी नींद आती है, लेकिन चुनावी टेंशन से प्रत्याशियों को रात में नींद नहीं आ रही है. चुनाव की तिथि काफी नजदीक होने से प्रत्याशियों की दिल की धड़कने तेज हो गयी है.
एक-दूसरे पर प्रहार
चुनावी सभा में नेता एक-दूसरे पर करारा प्रहार कर रहे हैं. इसके जरिये वोटरों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की जा रही है. हर सभा में उमड़ रही भीड़ से बड़े-बड़े नेता ही नहीं, बल्कि प्रत्याशी भी अंदर अंदर काफी खुश हैं. वैसे चुनाव बाद पता चलेगा कि सभा में उमड़ी भीड़ किस ओर करवट बदली.
जातीय समीकरण करेगा काम
हर चुनाव और वह भी बिहार में जातीय समीकरण मूल रूप से काम करता है. यह समीकरण अगर ठीक है तो समझें संबंधित प्रत्याशी का हाल भी ठीक है. अन्यथा बेड़ा गर्क होना तय है. बता दें कि इस चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. एक प्रत्याशी एमवाइ समीकरण के बल पर अंदर ही अंदर खुश है तो दूसरा प्रत्याशी विकास के नाम पर वोट मिलने की उम्मीद पाले हुए हैं. तीसरे प्रत्याशी ऊंची जातियों व अन्य तीन-चार जातियों को अपना वोट बैंक मान कर चल रहे हैं. चौथे प्रत्याशी अपने स्वजातीय व कुछ कैडर वोट से चुनाव को चतुष्कोणीय बनाने में लगे हुए हैं. अन्य कई प्रत्याशी भी हैं जो भले ही चुनाव नहीं जीत पायें, लेकिन वे दूसरे प्रत्याशी के जीत का खेल जरूर बिगाड़ सकते हैं.