10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में बाजार किया बंद

फूटा गुस्सा . घटना के बाद शहर के कारोबारियों में आक्रोश, उतरे सड़क पर सीतामढ़ी : बेखौफ अपराधियों ने शहर की आबो-हवा को भंग करते हुए एक बार फिर से अपराध की लकीर खींच दी है. शुक्रवार की रात अपराधियों ने जिस प्रकार शहर के किताब दुकानदार किशोरी प्रसाद गुप्ता (65) की चाकू मार कर […]

फूटा गुस्सा . घटना के बाद शहर के कारोबारियों में आक्रोश, उतरे सड़क पर

सीतामढ़ी : बेखौफ अपराधियों ने शहर की आबो-हवा को भंग करते हुए एक बार फिर से अपराध की लकीर खींच दी है. शुक्रवार की रात अपराधियों ने जिस प्रकार शहर के किताब दुकानदार किशोरी प्रसाद गुप्ता (65) की चाकू मार कर हत्या को अंजाम दिया है, उससे व्यवसायी वर्ग के बीच फिर खौफ के बादल छा गये हैं.
रात करीब पौने नौ बजे जैसे ही शहर में व्यवसायी की हत्या की खबर फैली हर कोई स्तब्ध रह गया. दहशतजदा व्यवसायियों ने झटपट अपने-अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराने लगे. वहीं बेचैनी में राहगीरों के कदम तेजी से मंजिल की ओर बढ़ने लगा. दुकानदार की हत्या को पेशेवर लुटेरों ने लूट के ख्याल से अंजाम दिया है अथवा इसके पीछे कोई जानी दुश्मनी है? यह तो घटना की प्राथमिकी व पुलिस के अनुसंधान में ही पता चलेगा, लेकिन जिस प्रकार पर्व-त्योहार के उमंगी आहट के बीच इसे कारित किया गया है, वह बेचैन करनेवाला है.
एक परिवार का मुखिया जो दिन रात मेहनत कर जिंदगी की इमारत खड़ी कर रहा था, वह बेखौफ अपराध का शिकार बन गया. हत्या की उक्त घटना ने शहर में पुलिस की मुस्तैदी पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. हद तो तब है जब नगर थाने की गश्ती टोली फूल गश्ती का दावा करती है और अपराधी हत्या व लूट को अंजाम देकर निकल भागता है. मुख्य पथ के कुछ व्यवसायियों की बातों पर गौर करे तो घटना से महज कुछ मिनट पहले नगर थाने की गश्ती दल को किरण चौक से शहर की ओर जाते देखा गया. इसके बाद ही व्यवसायी पर हमले की उक्त घटना हुई है
पुलिस की रहेगी तैनाती
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. परिजन का बयान लिया जा रहा है. बयान दर्ज करने के बाद ही हत्या की स्थिति स्पष्ट होगी. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बल की तैनाती रहेगी. पैंथर मोबाइल को खास कर गलियों में गश्त लगाने का स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया है.
अनिल कुमार शर्मा, नगर थानाध्यक्ष
एक चूक से हिल गया था शहर: गौरतलब है कि 30 दिसंबर व 31 दिसंबर 2014 की वह चूक आज भी शहर वासियों को खौफजदा करती है. नये साल के आगमन की तैयारी में जुटे दो परिवार की खुशियां खून से सन गया था. 30 दिसंबर 2014 को दु:साहसी अपराधियों ने साहू चौक स्थित उमा कम्यूनिकेशन के मालिक मुनींद्र पाठक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अगले दिन शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या कर अपराधियों ने पुलिसिया सुस्ती को उजागर किया था. हाल के दिनों में शांतिनगर कॉटन फैक्ट्री मुहल्ले में किराना व्यवसायी विपुल की हत्या, नगर के लीची बगान निवासी शत्रुध्न प्रसाद की पत्नी प्रो अनीता जायसवाल की हत्या, कुशवाहा छात्रावास में रहनेवाले छात्र नवल कुमार की हत्या व सोनापट्टी में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी पर हमला, गोशाला चौक पर अनुराधा सिंह पर जानलेवा हमला बढ़े अपराध की फेहरिस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें