20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी ने फिर निगली दो की जिंदगी, अब तक 74 की मौत

सीतामढ़ी/रीगा/बोखड़ा : जिले बाढ़ का पानी कम हो रहा है, लेकिन बाढ़ के पानी में डूब कर हो रहे मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. हालत यह है कि बाढ़ के 26 दिनों के भीतर 74 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर यह आंकड़ा अब तक 50 हीं है. गुरुवार […]

सीतामढ़ी/रीगा/बोखड़ा : जिले बाढ़ का पानी कम हो रहा है, लेकिन बाढ़ के पानी में डूब कर हो रहे मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. हालत यह है कि बाढ़ के 26 दिनों के भीतर 74 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर यह आंकड़ा अब तक 50 हीं है. गुरुवार को भी बाढ़ के पानी ने युवक व किशोर समेत दो की जिंदगी निगल ली.

रीगा थाना के के संग्राम फंदह गांव निवासी राजेंद्र महतो के 19 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार की नदी में स्नान करने से हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बागमती पुरानी धार में स्नान करने के दौरान रणवीर की बागमती पुरानी धार नदी में डूबने से मौत हो गयी. मछुआरों द्वारा शव निकाला गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है. बीडीओ अशोक कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभ का आश्वासन दिया है.

उधर, बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत महिसौथा पंचायत के भीम टोल सतेर वार्ड 5 निवासी आनंदी लाल राय के 12 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार की मौत गुरुवार को गांव में हीं बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. घटना के बाद परिजन बदहवास है.

बाढ़ राहत को लेकर चोरौत में हंगामा, प्रदर्शन
चोरौत ़ बाढ़ राहत की मांग को लेकर भाकपा माले के बैनर तले बाढ़ पीड़ितों ने जहां अंचल कार्यालय का घेराव कर जम कर हंगामा किया, वहीं हक के लिए आवाज बुलंद की. कामरेड रामेश्वर महतो की अध्यक्षता में आयोजित धरना में पीड़ितों ने प्रशासन पर राहत वितरण में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया. इस अवसर पर माले के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिसद सदस्य कामरेड साधु शरण दास ने बाढ़ पीड़ितों को पांच हजार रुपये प्रति माह की दर से तीन महीने तक 15 हजार रूपये प्रत्येक परिवार को देने की मांग की. बाढ़ से ध्वस्त मकान के बदले पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, पशुओं के लिए चारा व दवा की व्यवस्था करने, महामारी से बचने के लिए व्यवस्था व प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचींग पाउडर का छिड़काव करने आदि की मांग की. धरना के बाद सीओ को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग भी शामिल है. मौके पर कैलू महतो, श्रीनारायण झा, शिवजी दास, मो लेयाकत, तुलसी कापड़ी, बिलटू दास, अंबिका देवी, रेखा देवी, सुनैना देवी, शांति देवी, मनतोरिया देवी, सीता देवी, रामप्रताप दास व नागेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें