सीतामढ़ी/परिहार : जिले में चिकित्सा एक बड़ा व्यवसाय बन गया है. शहर से लेकर गांव तक अवैध निजी क्लिनिक चल रहे है. जहां मरीजों का न केवल आर्थिक दोहन किया जाता है, बल्कि गलत इलाज के चलते गरीब मरीजों की जान भी चली जाती है.
Advertisement
निजी क्लिनिक में गरीबों का दोहन
सीतामढ़ी/परिहार : जिले में चिकित्सा एक बड़ा व्यवसाय बन गया है. शहर से लेकर गांव तक अवैध निजी क्लिनिक चल रहे है. जहां मरीजों का न केवल आर्थिक दोहन किया जाता है, बल्कि गलत इलाज के चलते गरीब मरीजों की जान भी चली जाती है. हर माह अवैध निजी क्लिनिक में गलत इलाज के चलते […]
हर माह अवैध निजी क्लिनिक में गलत इलाज के चलते मरीजों की मौत का मामला सामने आता रहा है. समय-समय पर फरजी क्लिनिकों के खिलाफ छापेमारी अभियान भी चलता है, लेकिन कार्रवाई कुछ दिन बाद कागजों में सिमट कर रह जाता है. यहीं वजह है कि जिले में अवैध नर्सिंग होम का संचालन बेखौफ किया जा रहा है. सरकार के उप सचिव के आदेश के बावजूद पीएचसी प्रभारियों द्वारा निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. यहीं वजह हैं कि गुरुवार को परिहार में निजी चिकित्सक की दबंगई सामने आयी.
प्रभारी को पीट जबरन मरीज को ले गये फर्जी चिकित्सक
परिहार: परिहार पीएचसी के प्रसव वार्ड में घुस कर राजहंश क्लिनिक के संचालक चिकित्सक सोनू कुमार ने प्रसूता को उठा लिया. अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल में घुसे डॉ सोनू ने पीएचसी प्रभारी डॉ नागेश्वर राय की पिटाई भी की. वहीं अन्य चिकित्सक व कर्मियों के साथ गाली-गलौज तथा दुर्व्यवहार भी किया. चिकित्सक के गुर्गों ने जबरन मरीज को उठा कर निजी क्लिनिक में ले जाने में सफलता पायी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद मची अफरातफरी के बीच मरीज व उसके परिजन निजी क्लिनिक से भी भाग निकले. फिलहाल मरीज कहा है, यहा पता नहीं चल सका है.
बताया गया हैं कि परिहार थाना के महादेवपट्टी निवासी विनोद पंडित की पत्नी अनिता देवी को प्रसव के लिए पहले राजहंश क्लिनिक में गयी थी. अधिक फीस की डिमांड के चलते उसके परिजन उसे लेकर पीएचसी चले आए. उसे पीएचसी में भरती कराया गया था.
वह प्रसव वार्ड में भरती थी. वहीं चिकित्सा जारी थी. इधर, मरीज के पीएचसी चले जाने के बाद राजहंश क्लिनिक के संचालक डॉ सोनू कुमार आक्रोशित हो गये और पीएचसी पहुंच कर जम कर बवाल काटा. साथ हीं प्रभारी चिकित्सक डॉ नागेश्वर राय की पिटाई कर दी. वहीं जबरन मरीज को उठा कर निजी क्लिनिक में ले गये. इधर, मौके पर पहुंचने के बाद दहशतजदा परिजनों ने मरीज को बगैर प्रसव के ही उठा कर चलते बने.
सीतामढ़ी . जिले में चल रहे अवैध निजी क्लिनिक बिचौलियों के माध्यम से चल रहे है. सदर अस्पताल हो या पीएचसी. सभी स्थानों पर बिचौलियों का रैकेट सक्रिय है जो मरीजों को फांस कर निजी क्लिनिकों में ले जाते है. बदले में बिचौलियों को मोटी रकम मिलती है. बिचौलियेपन के इस धंधे में नर्स, आशा व अस्पताल कर्मी भी शामिल है. सरकारी अस्पताल में इलाज की तमाम व्यवस्था के बावजूद बिचौलिये गरीब मरीजों को फांस कर निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम में ले जाते है. बदले में खुद की जेब गरम करते है.
दहशत में परिजन
परिहार में सामने आयी निजी चिकित्सक की दबंगई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement