सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में गुरुवार की रात दो गुटों के बीच मारपीट में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये.
BREAKING NEWS
मारपीट में महिला समेत पांच जख्मी
सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में गुरुवार की रात दो गुटों के बीच मारपीट में महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. गंभीर रुप से जख्मी एक गुट के जिलानी नद्दाफ (21 वर्ष), मो अरमान(18 वर्ष), सलमान नद्दाफ (14 वर्ष) एवं दूसरे गुट के मो आमिर नद्दाफ (55 वर्ष) एवं सैफूल खातून […]
गंभीर रुप से जख्मी एक गुट के जिलानी नद्दाफ (21 वर्ष), मो अरमान(18 वर्ष), सलमान नद्दाफ (14 वर्ष) एवं दूसरे गुट के मो आमिर नद्दाफ (55 वर्ष) एवं सैफूल खातून (50 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर ताना मारने को लेकर उक्त विवाद हुआ है. जिलानी नद्दाफ काकहना है कि मो आमिर नद्दाफ की पुत्री परीक्षा में फेल हो गयी थी. वह पड़ोस के सफल बच्चे को मिठाई खिला रहा था, इसी बात को लेकर उसके द्वारा मारपीट की गयी. नगर थाने की पुलिस ने दोनों गुट के जख्मी लोगों का बयान दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement