पटना. राज्य के अरवल और बक्सर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. राज्य के अन्य शेष 36 जिलों में पटना को छोड़कर किसी भी जिले में 20 से अधिक नये संक्रमित नहीं पाये गये हैं. पटना जिले में 41 नये कोरोना पॉजिटिव जबकि राज्य में कुल 347 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
सूबे के जिन जिलों में 20 से कम नये संक्रमित पाये गये हैं उसमें अररिया में पांच, औरंगाबाद छह, बांका में तीन, बेगूसराय में 12, भागलपुर में नौ, भोजपुर में दो, दरभंगा में 13, पूर्वी चंपारण में 11, गया में चार, गोपालगंज में 20, जमुई , कैमूर व मुंगेर में एक- एक, जहानाबाद में दो, कटिहार में 19, खगड़िया में नौ, किशनगंज में पांच, लखीसराय में चार, मधेपुरा में छह, मधुबनी में 14, मुजफ्फरपुर में 10, नालंदा व नवादा में सात-सात नये पॉजिटिव पाये गये हैं.
पूर्णिया में 15, रोहतास में 16, सहरसा में 18, समस्तीपुर में पांच, सारण में 14, शेखपुरा में दो, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में सात, सीवान में 13, सुपौल में नौ, वैशाली में 19 और पश्चिम चंपारण में छह नये पॉजिटिव पाये गये हैं जबकि अन्य राज्यों के सात लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
राज्य में शुक्रवार को कुल एक लाख 1638 लोगों को टीकाकरण किया गया. इसमें 87609 लोगों को पहला डोज जबकि 14029 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. 18-45 वर्ष वाले 60138 लोगों को पहला डोज जबकि 8223 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.
Posted by Ashish Jha